Rajasthan Loksabha Chunav 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी अब तेज हो रही है। नेताओं की बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारूप का दौर जारी है। इस बीच सोशल मीडिया पर नेताओ के कुछ ऐसे वीडियो वायरल हो रहे है, जो विपक्षी पार्टियों के लिए हथियार बन जाते है। अब ऐसा ही कुछ हुआ है राजस्थान सरकार में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के साथ, जिनका X प्लेटफॉर्म पर वीडियो तेजी से वायरल हुआ है, जिसमें वह भड़कते हुए दिख रहे है।
वीडियो को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस ने भी अपने आधिकारिक X हैंडल पर साझा किया है। कांग्रेस की तरफ से दावा किया जा रहा है कि, भीड़ नहीं आने से नाराज किरोड़ीलाल मीणा मंच छोड़कर भाग गए। वायरल वीडियो दौसा लोकसभा क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत अन्य कोंग्रेसी नेताओं ने भी किरोड़ी लाल मीणा पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस का दावा है कि बीजेपी बुरी तरह हार रही है।
यह भी पढ़े: Rajasthan Loksabha Chunav 2024: कमल की होगी हैट्रिक या फिर वार करेगा पंजा? पढ़े पूरा विश्लेषण
वायरल वीडियो में किरोड़ी लाल मीणा जनसभा में बुरी तरह बिफरते हुए दिखाई दे रहे है। साथ ही लोगों को फटकारते हुए स्टेज छोड़कर जा रहे है। वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस की तरफ से दावा किया जा रहा है कि, दौसा की सभा में भीड़ नहीं जुटी तो मंत्री जी नाराज हो गए और सभा को संबोधित किए बिना ही चल दिए। वीडियो में मीणा कह रहे हैं कि “मुझे शर्म आ रही है ऐसी सभा करने में और इसके बाद किरोड़ी लाल मीणा स्टेज छोड़कर जाते है।”
यह भी पढ़े: Loksabha Election 2024 : तीतर सिंह vs मुच्छड़ भाऊ! 238 चुनाव लड़- हार फिर मैदान में ..
मंत्री जी के स्टेज छोड़कर जाते वक्त वहां मौजूद लोग उन्हें समझाते है, लेकिन वे कहते है “जाओ यहां से, मेरा यही भाषण है..जाओ अपने अपने घर।” कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी अपने ‘एक्स’ पर यह वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने कहा ‘राजस्थान के गांव-गांव में यही हाल है..मैं बार-बार कह रहा हूं, जनता भाजपा की सच्चाई जान चुकी है। झूठ, झांसे और जुमले भाजपा नेता दें..और शर्म जनता करे !! वाह किरोड़ी जी, आप भी गज़ब करते हो!
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…