Kirodi Lal Meena By Election: राजस्थान में उपचुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। सारे ही प्रत्याशी चुनाव प्रचार के लिए अलग अलग पैंतरे आजमा रहे हैं। कोई टैक्टर पर चुनावी रैलियां निकाल रहा है। तो किसी की जनसभा में जगह की कमी पड़ने पर गाड़ी को ही स्टेज बना लिया है। कोई तीन पहिए की गाड़ी में खुद प्रत्याशी अकेला ही चुनाव प्रचार करने में लगा हुआ है तो कोई डांस करके जनता को लुभा रहे हैं। ऐसे में दौसा सीट पर किरोड़ी कहां पीछ रहने वाले हैं। किरोड़ी हर बार कुछ अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। कभी महिलाओं के साथ ठुमके लगाते हैं तो कभी डीजे पर थिरकते हैं। हाल ही की बात की जाए तो किरोड़ी ने नया अंदाज अपनाया है। जैसे कोई अभीनेता अपनी फिल्म को सुपरहिट करने के लिए पोस्टर रिलीज करते हैं। वैसे ही किरोड़ी अभिनेता के अंदाज में नजर आ रहे हैं। चलिए देखते हैं ये मजेदार वीडियो।
किरोड़ी ने भाई जगमोहन के लिए मांगे वोट
राजस्थान में उपचुनाव का रंग अब चारों तरफ देखने को मिल रहा है। किसकी जीत होगी और किसकी होगी हार ये तो बाद की बात है। लेकिन इसके पहले सारे प्रत्याशी कुछ अलग ही अंदाज में देखने को मिल रहे हैं। बात करें किरोड़ी बाबा की तो बाबा इस वक्त पूरी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। कुछ दिन पहले तो डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने चुनाव प्रचार के लिए गए महिलाओं के साथ डीजे पर जमकर ठुमके लगाए। लेकिन अब किरोड़ी का कुछ अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। किरोड़ी अब हाथ में लोटा लिए वोट मांगने को निकल चुके हैं। दरअसल हाल ही में दौसा में चुनाव प्रचार के दौरान किरोड़ी हाथ में कंमडल लेकर और अपने सीने पर पोस्टर चिपकाए हुए दिखाई दिए। इस पोस्टर पर लिखा है वोट भिक्षाम देही। किरोड़ी अपने भाई जगमोहन मीणा की जीत को पक्का करने के लिए ये सब हथकंडे अपना रहे हैं। वहीं बात करें जगमोहन मीणा की तो वो भी अपने प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं। एक भाई लोटा लिए घूम रहा है। तो दूसरा भाई मजींरे बजाता हुआ वोट झोली में डालने को कह रहा है। बात चाहे कुछ भी हो दोनो भाईयों का ये साधु वाला रुप वोटर्स को बड़ा लुभा रहा है। किरोड़ी की ये तस्वरें और वीडियो सोशल मीडिया पर चारों तरफ छाई हुई हैं। और लोग भर-भर कर एक दूसरे को शेयर कर रहे हैं। बतातें चलें कि दौसा से कांग्रेस की तरफ से डीसी बैरवा जगमोहन मीणा के सामने हैं।
किरोड़ी का नया अंदाज
वहीं किरोड़ी के समर्थक किरोड़ी की इन तस्वीरों को कैप्शन दे रहे हैं। कि बाबा का अंदाज। बेरोजगारों की आवाज। बाबा किरोड़ी लाल मीणा। आज भी एस आई भर्ती परीक्षा रद्द करने की आवाज बुलंद कर रहे हैं। ऐसा नेता कहीं नहीं मिलेगा। कहीं नहीं मिलेगा। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि दौसा में लोटा लेकर वोट की भिक्षा मांगने निकले हैं डॉ. किरोड़ी लाल मीणा। यह भी एक इनोवेशन ही है। चुनाव में नेता कुछ भी करने से छोटा नहीं होता। उसे पता होता है कि जीतने के बाद सब उससे ही भिक्षा मांगेंगे।