Kirodi Lal Meena Resignation: राजस्थान की भजनलाल सरकार में कृषि मंत्री ‘किरोड़ीलाल मीणा’ ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। मीणा ने लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली हार की जिम्मेदारी लेते हुए मंत्री पद छोड़ दिया है। उन्हें पार्टी की तरफ से प्रदेश की 7 सीटों पर चुनाव जितवाने की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन वह महज 3 सीटें ही जितवाने में सफल रहे। ऐसे में काफी दिन से किरोड़ीलाल मीणा पर वादे के अनुसार इस्तीफा देने का दबाब बना हुआ था।
दरअसल, किरोड़ीलाल मीणा ने खुद लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी को सभी 7 सीटों पर जिताने का वादा किया था। साथ ही कहा था कि यदि वह ऐसा नहीं कर सके तो मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। अब जब पार्टी को चुनावों में करारी हार मिली, तो उन्हें लगातार इस्तीफे देने के वादे को याद दिलाया जा रहा था।
राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने करीब 10 दिन पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को इस्तीफा सौंपा है। कैबिनेट बैठक में शामिल नहीं होने को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मीणा ने कहा ‘मैंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इसी वजह से मैं कैबिनेट बैठक में शामिल नहीं हुआ। लेकिन सीएम भजनलाल जी ने कहा है कि, वे मेरा इस्तीफा स्वीकार नहीं करेंगे।’
इसके बाद अब किरोड़ीलाल मीणा ने X पर लिखा है –
रघुकुल रीति सदा चलि आई।
प्राण जाई पर बचन न जाई।।
किरोड़ीलाल मीणा रिजल्ट के दिन X पर लिखा था –
रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन न जाई.”