Kirodi Lal Meena Resignation Statement on Yoga Diwas 2024 : आज विश्वभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इसी के चलते राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा भी सवाई माधोपुर के दशहरा मैदान में योग करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने करीब 1 घंटे तक योग किया। साथ ही लोगों को बताया कि, योग हमारे ऋषि मुनियों और संतों की विरासत है। इसे हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे बढ़ाया है। इसी का परिणाम है कि आज पूरे विश्व में योग को अपनाया जा रहा है। उन्होंने कहा योग के माध्यम से लोग एक स्वस्थ जीवन जी रहे हैं। योग भारत की आध्यत्मिक धरोहर है जिसकी वजह से आज पूरी दुनिया को लाभ मिल रहा है।
योग कार्यक्रम के दौरान एक बार फिर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे की चर्चा भी छिड़ गई। इस दौरान कुछ मीडियाकर्मियों ने उनसे उनके इस्तीफे और मंत्रालय नहीं जाने को लेकर सवाल पूछा। इसके जवाब में उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि, वह थोड़े दिन में इस बारे में बताएंगे और पूरी जानकारी देंगे।
याद दिला दें लोकसभा चुनाव के दौरान राजस्थान सरकार में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को पार्टी की तरफ से 7 सीटों की जिम्मेदारी दी गई थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि, अगर बीजेपी 7 में से एक भी सीट हारती है, खासकर दौसा सीट … तो वह मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे।
बीजेपी को लोकसभा चुनाव में प्रदेश में 25 में से 11 सीटों पर हार मिली। वहीं जिन 7 सीटों की जिम्मेदारी किरोड़ी लाल मीणा के पास थी, उनमें से वह सिर्फ 3 पर ही जीत दिलाने में सफल रहे। ऐसे में उसी के बाद से ही मंत्री जी पर अपना वचन निभाने का चौतरफा दबाब है। लेकिन मंत्री जी अपने वादे पर चुप्पी लगाए बैठे है। हाल ही में उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था कि, वह कृषि मंत्री है और प्रदेश के किसानों के लिए काम करेंगे। जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि, वह इस्तीफ़ा देने के मूड में नहीं है। लेकिन अब योग दिवस के मौके पर उन्होंने इस्तीफे के सन्दर्भ में जल्दी ही स्पष्ट प्रतिक्रिया देने का वादा किया है।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…