स्थानीय

वसुंधरा राजे के समर्थन में आए किरोड़ी लाल मीणा, SOG को देने जा रहे ये बड़े सबूत

जयपुर। Kirodi Lal Meena : राजस्थान में भाजपा वरिष्ठ नेता व मंत्री किरोड़ी लाल मीणा लगातार चर्चा में बने रहते हैं। अब उन्होंने पेपर लीक मामले में मोर्चा खोलते हुए बड़ बयान दिया है। किरोड़ी ने RPSC के तीन पूर्व अध्यक्षों पर भ्रष्टाचार करने का बड़ा गंभीर आरोप लगाया। किरोड़ी ने कहा कि उनके पास इसके सबूत है, जिनको वो जल्द ही एसओजी को सौपेंगे। उन्होंने आरोप लगाया है कि RAS-RPS और दूसरी कई नौकरियों ​की भर्तियों पैसे लेकर नौकरियां दी हैं। इतना ही नहीं बल्कि किरोड़ी लाल मीणा ने वसुंधरा राजे के ‘पीतल के लौंग’ के बयान को भी सही बताया और उनका समर्थन किया।

RPSC के 3 पूर्व अध्यक्षों के खिलाफ सबूत देंगे किरोड़ी

किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) ने पेपर लीक प्रकरण के मामले को लेकर कहा है कि 5 आरपीएससी के मेंबर है। इनमें से 3 पूर्व अध्यक्षों के खिलाफ उनके पास सबूत हैं। किरोड़ी ने कहा कि आने वाले दिनों में इन सबूतों को वो एसओजी को सौंपने वाले हैं। उन्होंने कहा कि इन 3 पूर्व अध्यक्षों ने राजनीतिक दबाव में पैसे लेकर अयोग्य लोगों को नौकरियां दी थी। इस दौरान नौकरी देने में जमकर धांधली की गई है। उनका दावा है कि 3 ऐसे आरपीएससी पूर्व अध्यक्षों के खिलाफ उनके पास पर्याप्त सबूत है जिनको वो जल्दी सामने आएंगे।

यह भी पढ़ें : Arvind Kejriwal ने छोड़ा CM पद, देंगे इस्तीफा, कौन होगा दिल्ली का अगला सीएम?

वसुंधरा राजे के बयान को ठहराया सही

इतना ही नहीं बल्कि किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) अब वसुंधरा राजे के समर्थन में भी उतर चुके हैं। पिछले दिनों वसुंधरा राजे के दिए गए ‘पीतल के लौंग मिल जाने’ वाले बयान पर काफी राजनीति हुई थी। इस पर किरोड़ी ने कहा कि वसुंधरा राजे जी का कहना ठीक है। इसको लेकर उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि ‘मुझे पार्टी ने किसी कारण से निकाल दिया था, तब मैं निर्दलीय सांसद था। मेरे मीणा समाज के दो विधायकों ने मेरे खिलाफ रेप के मामले दर्ज करवा दिए।’ उन्होंने कहा कि ‘आदमी को जब कुछ मिल जाता है, तो उसका एक ही काम रहता है कि मैं तो यह बन गया, अब इसको बर्बाद करूंगा, इसलिए वसुंधरा जी ने सही कहा है कि जिसको कुछ मिला है, तो अपनी शक्तियों से जनता की सेवा करें। मैं भी यही कह रहा हूं कि अहंकार मत करो, नेगेटिव मत बनो, राजनीति में आए हो, तो पॉजिटिव बनकर जनता की सेवा करो।’

आदमी पद से नहीं, कद से बड़ा होता

किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) ने यह भी कहा कि व्यक्ति पद से नहीं, बल्कि अपने कद से बड़ा होता है। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल देश के गृहमंत्री नहीं थे, लेकिन उनका कद काफी बड़ा था। उन्होंने देश को एक करने के लिए काम किया, इसलिए जो कद बनाकर समाज के बीच में रहता है। उसके आगे पद कोई मायने नहीं रखता है। उन्होंने कहा कि ‘महात्मा गांधी, जयप्रकाश नारायण और अन्ना हजारे के पास कोई पद नहीं थे, लेकिन उन्होंने जनता के बीच में सेवा करके अपना कद बनाया है, लोगों का विश्वास अर्जित किया है और यही काम मैं कर रहा हूं।’

इस्तीफा देने के बाद से किरोड़ी लाल चर्चा में

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 में दौसा समेत कई सीटों पर भाजपा की हार होने पर जिम्मेदारी लेते हुए किरोड़ी (Kirodi Lal Meena) ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से ही वो चर्चा में बने हुए हैं। भाजपा ने उनको कई बार मनाने का प्रयास किया, लेकिन अभी भी किरोड़ी अपने मंत्री पद को वापस लेने को तैयार नहीं। हालांकि, किरोड़ी लाल मीणा कई बार कह चुके हैं कि वो संगठन या मुख्यमंत्री से नाराजगी नहीं है। वहीं, दूसरी तरफ उनके इस्तीफे को लेकर कांग्रेस लगातार हमला कर रही है। राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा इसको लेकर कई बार भजनलाल सरकार पर राजनीतिक हमले कर चुके हैं।

यह खबर भी पढ़ें:-PM मोदी ने क्यों रखा नन्हे मेहमान का नाम दीपज्योति? वजह जानकर उड़ जाएंगे होश, देखें Video

Anil Jangid

Anil Jangid डिजिटल कंटेट क्रिएटर के तौर पर 13 साल से अधिक समय का अनुभव रखते हैं। 10 साल से ज्यादा समय डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर राजस्थान पत्रिका, 3 साल से ज्यादा cardekho.com में दे चुके हैं। अब Morningnewsindia.com और Morningnewsindia.in के लिए डिजिटल विभाग संभाल रहे हैं।

Recent Posts

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सराहे पीएमश्री स्कूल राहोली के शैक्षणिक नवाचार

टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…

2 दिन ago

क्षत्रिय समाज की बड़े आंदोलन की तैयारी: ठाकुर शिवराज सिंह शक्तावत

जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…

4 दिन ago

नववर्ष पर होगा विराट पथ संचलन

जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…

6 दिन ago

गुलाबी नगरी में राष्ट्र सेविका समिति का पथ संचलन, भारत माता के जयकारों से पथ संचलन का स्वागत

जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…

6 दिन ago

कौन कहता है राणा सांगा हारे थे! टोंक का ये शिलालेख बताता है खानवा के युद्ध में जीते थे

— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…

1 सप्ताह ago

राजस्थान जैन सभा के युवाओं को धर्म से जोडने की अनूठी पहल

Rajasthan News :  जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…

1 सप्ताह ago