जयपुर। Kirodi Lal Meena : राजस्थान में भाजपा के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री रहे किरोड़ी लाल मीणा ने एकबार फिर कांग्रेस और उसके नेताओं पर भड़क उठे हैं। राजस्थान विधानसभा बजट 2024 पेश करने के दौरान उनकी अनुपस्थिति के चलते कांग्रेसियों ने उनके नाम को लेकर काफी कुछ कहा था। लेकिन, अब भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीणा ने बड़ा दिया है जिसके तहत उन्होंने कहा कि मैं राणा प्रताप और छत्रपति शिवाजी की संतान हूं, लड़ता आया हूं और आगे भी लड़ता रहूंगा। उनका यह बयान अब सुर्खियों में आ चुका है। उन्होंने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कहा कि हिंदू हिंसक नहीं होता है।
पुराने अंदाज में दिखाए दिए किरोड़ी लाल
किरोड़ी लाल मीणा ने राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर कहा कि मैं छत्रपति शिवाजी और राणा प्रताप की संतान हूं, लड़ता हूं और आगे भी लड़ता रहूंगा। मैं मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम को मानता हूं, इसी वजह से उनके ही संस्कार मुझ में है। उन्होंने कहा कि जब मंत्री था, तब भी आरएएस अभ्यर्थियों की मांग को लेकर मैं उनसे मिलने धरने पर गया था। उन्होंने कहा कि यह काम करके मैंने सरकार का ध्यान आकर्षित कराया है।
राहुल गांधी के बयान पर किया पलटवार
हाल ही में राहुल गांधी ने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने हिंदुओं को हिंसक बताया था। अब इसके जवाब में किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि हिंदू हिंसक नहीं होता है, हिंदू आगे से किसी से लड़ाई नहीं करता है। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग भी उठाई है। उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए प्रशिक्षित हिंदू तैयार करने होंगे। जिस प्रकार से धर्म की रक्षा के लिए शिवाजी और राणा प्रताप अधर्मियों के खिलाफ लड़े उसी तरह से हिंदू तैयार करने होंगे।