Kirodi Meena News : एसआई भर्ती 2021 को लेकर कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का लेकर बड़ा बयान आया है। एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में एसआईटी की रिपोर्ट आने के बाद भर्ती रद्द होने की संभावना बढ़ गई है, लेकिन अभी तक राजस्थान सरकार ने भर्ती को रद्द नहीं की है। इसी बीच अब एसआई भर्ती को रद्द करने की मांग में शामिल किरोड़ी लाल मीणा का बड़ा बयान आया है, आइए जानते है किरोड़ी ने क्या कहा?
किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, एसआई भर्ती को रद्द करनी चाहिए और इस मामले में जो जांच हो रही है, वह काफी गंभीर है, दरअसल किरोड़ी लाल मीणा ने जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए एसआई भर्ती की जांच पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि जो एसओजी को इस भर्ती की जांच सौपी गई थी, उसने पेपर को रद्द करने की सिफारिश की है, इसके अलावा, पुलिस मुख्यालय, एडवोकेट जनरल और कैबिनेट सब कमेटी भी भर्ती को रद्द करने की सिफारिश कर चुके हैं। अब यह पूरी तरह से मुख्यमंत्री के हाथ में है कि वे कब इस भर्ती को रद्द करेंगे।
यह भी पढ़ें :-पंचायत चुनाव टाले, अब प्रतिनियुक्ति से सुधार, सरकार का आखिरी दांव क्या?
किरोड़ी लाल मीणा ने यह भी कहा कि एक महीने पहले एसआई भर्ती का पेपर आउट हो गया था और इस बारे में जांच में सामने आया कि आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा ने पेपर 30 दिन पहले ही अपने साथी आरपीएससी सदस्य रामूराम राईका को दे दिया था। यह बहुत बड़ा सवाल है कि आखिरकार यह पेपर कितने लोगों तक पहुंचा होगा। उनका कहना है कि यह जांच का विषय है और एसआई भर्ती को रद्द करना चाहिए। उन्होंने कहा, मैं अब भी यही कह रहा हूं कि भर्ती रद्द होनी चाहिए। जब उनसे पूछा गया कि भर्ती रद्द करने में देरी क्यों हो रही है, तो उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा कि शायद इस बारे में गहन सोच-विचार किया जा रहा है।
बता दें कि 13 व 15 सितंबर 2021 को आयोजित एसआई भर्ती परीक्षा में पेपर लीक का मामला सामने आया था, उस समय बाबूलाल कटारा और रामू राम राईका दोनों आरपीएससी के सदस्य थे. शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसओजी ने बाबूलाल कटारा को गिरफ्तार किया। साल मार्च में एसओजी ने एसआई भर्ती में पेपर लीक का खुलासा करते हुए सबसे पहले 14 ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया था, उसके बाद से अब तक एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में एसओजी अब तक 100 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इनमें 42 ट्रेनी एसआई हैं। जिन्होंने लीक पर्चा पढ़कर परीक्षा पास की या फिर अपनी जगह डमी अभ्यर्थी बिठाकर परीक्षा पास की. जबकि पेपर लीक गिरोह से जुड़े 28 लोगों को भी एसओजी ने दबोचा है. इनमें रामूराम राईका और बाबूलाल कटारा भी शामिल है। अब भजनलाल सरकार द्वारा कठित एसआईटी ने भी परीक्षा रद्द करने की सिफारिश की है, लेकिन अभी तक भजनलाल सरकार ने परीक्षा रद्द नहीं की है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।