Dimple Meena murder case : शुक्रवार को डॉ. किरोड़ी लाल (Dr. Kirori Lal) के निवास पर स्वर्गीय डिंपल मीणा हत्याकांड (Dimple Meena murder case) के प्रकरण में सांसद हरीश मीना, भजनलाल जाटव और विधायकगण घनश्याम महर, इंद्रा मीणा, रामकेश मीणा, अनीता जाटव, मांगी लाल और पूर्व विधायक लाखन सिंह मीना के साथ संघर्ष समिति ने मुलाकात की।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, भीलवाड़ा में बिगड़ा माहौल
इस दौरान संघर्ष समिति और जनप्रतिनिधियों ने पुलिस जांच से असंतोष व्यक्त किया और सरकार से डिंपल हत्याकांड की पुनः जांच की मांग की। डॉ. मीना ने कहा कि पुलिस की जांच के संबंध में संघर्ष समिति के साथ आईजी राहुल प्रकाश के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। हालांकि, संघर्ष समिति को पुलिस की जांच में संदेह है।
आज जब जनप्रतिनिधि मेरे निवास पर आए, तो मैंने इस मामले की गंभीरता को लेकर माननीय मुख्यमंत्री से बात की। मैंने शीघ्र ही परिजनों, संघर्ष समिति और सांसदों व विधायकों की मुख्यमंत्री के साथ वार्ता का समय मांगा है, जिसमें हत्याकांड के संबंध में पूरी स्थिति से मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा और उच्चस्तरीय जांच की मांग की जाएगी। डॉ. मीना ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी सरकार में एसटी/एससी समुदाय पर कोई अत्याचार नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “न्याय के लिए उठी प्रत्येक न्यायोचित मांग के लिए मैं पक्ष में हूं! मैं सदा सत्य के साथ खड़ा रहूंगा।”
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।