लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
Kirodi lal meena
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान की सियासत में भाजपा के बड़े नेता और मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके डॉ. किरोड़ी लाल मीणा (Kirori Lal Meena) एक बार फिर सुर्खियों में छाए हुए है। अब किरोड़ी लाल मीणा ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। इसके साथ ही मीणा ने वीआईपी कल्चर को खत्म करने की भी बड़ी बात कही है। जिसके बाद एक बार फिर सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। तो चलिए जानते है कि आखिर यह पूरा मामला क्या है?
यहां भी पढ़ें:- राजस्थान में नए जिलों पर केंद्र सरकार ने दी हरी झंडी, इन जिलों पर गिर सकती है गाज!
किरोड़ी लाल मीणा ने वीआईपी कलचर पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने वीआईपी कल्चर को खत्म करने की बात कही है। दरअसल किरोड़ीलाल मीणा महुवा में एक निजी प्रतिष्ठान के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्रियों के लिए एस्कॉर्ट जरूरी नहीं हैं। पुलिस मंत्रियों की एस्कॉर्ट करके अपना समय खराब करती है। पुलिस इस समय का उपयोग आमजन की सुरक्षा में करें और जनता की सुनवाई करें। किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि वसुंधरा राजे सरकार के दौरान भी यह निर्णय किया गया था जो शायद अभी भी बरकरार है। उन्होंने कहा कि इस तरह मंत्रियों को एस्कॉर्ट उपलब्ध कराने का संभवत: सर्कुलर भी नहीं है।
इसके साथ ही उन्होंने वहां मौजूद थाना अधिकारी जितेंद्र सोलंकी से भी पूछा कि आप मेरी एस्कॉर्ट क्यों कर रहे हो। आपको किसने मेरे यहां आने की सूचना दी। इस पर महुवा थाना अधिकारी ने भी कहा कि यह हमारा सूचना तंत्र है जिससे आने की सूचना मिल गई। आपको सुरक्षा प्रदान करना हमारा फर्ज है। इस दौरान मंत्री किरोड़ीलाल ने कहा कि अगर किसी नेता को कहीं कोई धमकी मिलती है या वहां भय का वातावरण है तो सुरक्षा देना वाजिब है अन्यथा एस्कॉर्ट जैसी कोई व्यवस्था नहीं होनी चाहिए। अब किरोड़ी लाल मीणा का यह बयान सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। क्योकि अभी मीणा ने वीआईपी कल्चर खत्म करने और आमजन सुरक्षा का मुद्दा उठा दिया है…हालांकि किरोड़ी लाल मीणा मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…