Kirodi Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनावों में दौसा में डीसी बैरवा की जीत के बाद बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा बैकफुट पर दिखाई दे रहे हैं। नतीजो के बाद सबसे ज्यादा किसी बात की चर्चा हो रही है तो वो है किरोड़ी द्वारा किया गया उनका मोर्मिक एक्स पोस्ट और साथ ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे वो अपनी हार का दुख बड़े ही मार्मिक तरीके के साथ बयां कर रहे हैं, आइए जानते है क्या है पूरा मामला?
यह भी पढ़ें :- Naresh Meena से मिली MLA Indra Meena, घबराई टोंक कलेक्टर, ये खास इंतजाम किया
दरअसल किरोड़ी लाल मीणा एक ऐसे नेता हैं जो राजनीति तो करते हैं लेकिन डंके की चोट पर करते हैं और एक दम सीधी राजनीति करते हैं। हाल ही में राजस्थान उपचुनावों के नतीजों ने किरोड़ी बाबा को चौकां दिया। दौसा में भाई जगमोहन की हार ने किरोड़ी को बैकफुट पर ला दिया है, तभी तो उनके मन में जो टीस थी जो भावनाएं थीं जनता के प्रति, अपने साथी वोटर्स के प्रति वो पोस्ट के माध्यम से सामने आई, लेकिन वो कहते हैं ना कि किसी भी खेल में किस्मत आजमाने से पहले खिलाड़ी हार या जीत दोनों को स्वीकार करके चलता है।
किरोड़ी बाबा को कहीं ना कहीं ये अनुमान था कि उनके साथ धोखा होगा, बाबा ने सोचा होगा कि मीणा, गुर्जर, दलित, माली सब कांग्रेस को वोट दे देंगे लेकिन मोदी भक्तों का वोट तो भाजपा में जाएगा ही जायेगा लेकिन उन्हीं भक्तों ने धोखा दे दिया है, तभी उन्होंने कहा कि “मैं जानता हूं मेरे साथ छल कपट होगा। मुझे बार बार धोखा मिलेगा…. कोई किस नेता के पास भागेगा,…..कोई किधर भागेगा, लेकिन मेहंदीपुर बालाजी की कसम खा कर कहता हूं आपका बाल भी बांका नहीं होने दूंगा।
बता दें कि किरोड़ी ने चुनाव प्रचार के दौरान वोर्टस् से कमंडल लेकर वोटों की भीक्षा भी मांगी थी, तो वहीं उनके भाई जगमोहन मीणा ने भी मंजीरे बजाकर वोट मांगे थे। लेकिन कोई भी हथकंडे कुछ काम नहीं आया। हालांकी दौसा में जब नतीजों में डीसी बैरवा की जीत हो गई थी। बाबा ने रिकाउंटिंग की मांग की जिसे तब की तब ही स्वीकार भी कर लिया गया था लेकिन रिकाउंटिंग के बाद भी नतीजे एक दम समान ही निकले।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।