जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले सियासत में गर्माती जा रही है। सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने आरपीएससी पर कई आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने आरएएस इंटरव्यू को लेकर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं। आर ए एस भर्ती परीक्षा के इंटरव्यू के 1 दिन पहले आरएएस भर्ती प्रक्रिया को किरोड़ी लाल मीणा ने सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है। सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि आरएएस मुख्य परीक्षा में चहेतों को नंबर देने की बात कही गई थी।
सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने आरपीएससी चेयरमैन पर आरोप लगाते हुए कहा कि आरपीएससी चेयरमैन ने परीक्षा की कॉपियां सरकारी यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर को ना देकर निजी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर को दी है। सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि जांच के दौरान किसी भी प्रकार की सावधानी तक नहीं बरती गई। सांसद किरोडी लाल मीणा ने आरएएस भर्ती परीक्षा के इंटरव्यू को गैरकानूनी बताया है।
सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि आरएएस मुख्य परीक्षा में अनुभवहीन व्यक्ति को कोऑर्डिनेटर बनाया गया है। जबकि इसमें आर के चौबीसा को आंसर शीट जांचने के लिए कोऑर्डिनेटर बनाया गया है। और चौबीसा ने कनोडिया कॉलेज की शिक्षक रीटा माथुर को इंचार्ज बना दिया सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने आरोप लगाते हुए कहा कि अनुभवहीन शिक्षकों को उत्तर पुस्तिका जांचने की जिम्मेदारी दी गई। किरोड़ी लाल मीणा ने आरपीएससी पर गंभीर आरोप लगाते हुए इंटरव्यू को रद्द करने की मांग की हैं।
सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मंत्रियों ने मिलकर कॉपियों में नंबर दिलवाए है हालांकि सीएम को इस बारे में जानकारी नहीं होगी। सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने सीएम अशोक गहलोत से आर ए एस इंटरव्यू को रद्द करने के लिए मांग की हैं।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…