जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले सियासत में गर्माती जा रही है। सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने आरपीएससी पर कई आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने आरएएस इंटरव्यू को लेकर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं। आर ए एस भर्ती परीक्षा के इंटरव्यू के 1 दिन पहले आरएएस भर्ती प्रक्रिया को किरोड़ी लाल मीणा ने सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है। सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि आरएएस मुख्य परीक्षा में चहेतों को नंबर देने की बात कही गई थी।
सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने आरपीएससी चेयरमैन पर आरोप लगाते हुए कहा कि आरपीएससी चेयरमैन ने परीक्षा की कॉपियां सरकारी यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर को ना देकर निजी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर को दी है। सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि जांच के दौरान किसी भी प्रकार की सावधानी तक नहीं बरती गई। सांसद किरोडी लाल मीणा ने आरएएस भर्ती परीक्षा के इंटरव्यू को गैरकानूनी बताया है।
सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि आरएएस मुख्य परीक्षा में अनुभवहीन व्यक्ति को कोऑर्डिनेटर बनाया गया है। जबकि इसमें आर के चौबीसा को आंसर शीट जांचने के लिए कोऑर्डिनेटर बनाया गया है। और चौबीसा ने कनोडिया कॉलेज की शिक्षक रीटा माथुर को इंचार्ज बना दिया सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने आरोप लगाते हुए कहा कि अनुभवहीन शिक्षकों को उत्तर पुस्तिका जांचने की जिम्मेदारी दी गई। किरोड़ी लाल मीणा ने आरपीएससी पर गंभीर आरोप लगाते हुए इंटरव्यू को रद्द करने की मांग की हैं।
सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मंत्रियों ने मिलकर कॉपियों में नंबर दिलवाए है हालांकि सीएम को इस बारे में जानकारी नहीं होगी। सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने सीएम अशोक गहलोत से आर ए एस इंटरव्यू को रद्द करने के लिए मांग की हैं।
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…
Rajasthan News : जयपुर। प्रदेश अग्रवाल महासभा राजस्थान के जिला अध्यक्ष टिल्लू रूंडल बन गये…
National Human Rights : जयपुर। नेशनल ह्यूमनराइट्स और एंटी करप्शन फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ.…
Pumpkin News : अक्सर देखा जाता है कि किसान भाई गर्मीयों की शुरूआत में बाड़ी…
जयपुर। अक्सर देखा जाता है कि किसान भाईयों के पास मोबाइल फोन बहुत जल्दी खराब…
India is known for handmade crafts. Our artisans make beautiful items with their hands, keeping…