Kisan Andolan: एमएसपी सहित अन्य कई मांगों लेकर किसानों ने दिल्ली में फिर एक बार आंदोलन छेड़ने का आह्वान किया है। ऐसे में राजस्थान सरकार ने भी दिल्ली, पंजाब से लगती सीमा वाले क्षेत्रों में धारा 144 लगाने का निर्णय लिया है। इन क्षेत्रों में किसी भी अप्रिय घटना के निपटने के लिए इन इलाकों में कई अन्य प्रतिबंधात्मक नियम भी लागू कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: PM-MKSSY योजना से होगा किसानों की जमकर कमाई
कहां-कहां लागू हुई धारा 144
सरकार ने पंजाब से लगते राजस्थान के जिले श्रीगंगानगर सहित कई जगहों पर धारा 144 लगाई है। जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है। साथ ही जिले में किसी भी तरह का सभा, जुलूस या अन्य कार्यक्रम करने के लिए स्थानीय प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। अनुमति दिए जाने के बाद भी उन स्थानों पर लाउड स्पीकर का प्रयोग, धरना, प्रदर्शन (Kisan Andolan) या नारेबाजी नहीं की जा सकेगी।
Kisan Andolan के चलते ट्रैफिक पर भी पड़ेगा असर
जिले के मुख्य परिवहन अधिकारी अवधेश चौधरी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कुछ जगहों पर बसों का संचालन भी रोका गया है। साथ ही दिल्ली जाने वाले मुख्य मार्गों पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। प्रशासन ने अत्यावश्यक होने पर ही लोगों को यात्रा करने की अपील की है। सरकार राज्य और जिले में सुरक्षा बंदोबस्त चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए हर संभव इंतजाम कर रही है।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Crime: बहन बेटियों को छेड़छाड़ करने वाले मनचलों पर चलेगा CM भजनलाल का बुलडोजर
इसलिए दिल्ली जा रहे हैं किसान
फसलों पर एमएसपी को लेकर कानून बनाने तथा अन्य कई मांगों को लेकर किसान संगठनों द्वारा 16 फरवरी को भारत बंद का आह्वान (Kisan Andolan) किया गया है। इसके साथ ही देश के सभी किसानों को दिल्ली पहुंच कर अपना विरोध जताने की अपील भी की गई है। माना जा रहा है कि देश के लाखों किसान 16 फरवरी को दिल्ली पहुंच सकते हैं।
ऐसे में केन्द्र सरकार ने भी दिल्ली में किसानों को आने से रोकने के लिए जरूरी उपाय करने शुरू कर दिए हैं। कुछ जगहों पर सड़कों का रूट डाइवर्ट किया गया है, कुछ जगहों पर सड़कों पर बैरिकेडिंग भी की गई है। दिल्ली सीमा से जुड़े राज्यों यथा पंजाब, राजस्थान, यूपी आदि में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है।