Kisan Protest Rajasthan: पंजाब और हरियाणा के बाद अब राजस्थान के किसान भी सरकार से आर-पार की लड़ाई के मूड में दिखाई दे रहे हैं। पंजाब -हरियाणा के किसान अपने ट्रैक्टर्स लेकर राजधानी दिल्ली की तरफ पहुंच रहे हैं, तो वहीं राजस्थान के बाड़मेर (Barmer News) से किसान राज्य सरकार की चिंता बढ़ा रहे हैं। बाड़मेर में किसानों ने पर्याप्त बिजली समेत अपनी कुल 11 मांगे भजनलाल सरकार (Bhajanlal Sarkar) के सामने रखी है।
किसानों की इन 11 मांगो ने भजनलाल सरकार का सिरदर्द बढ़ा दिया हैं। राजस्थान के बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा क्षेत्र के भिंयाड कस्बे से कई ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिससे पता चल रहा हैं कि, पिछले आठ दिनों से लगातार किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इसके बाबजूद, इन किसानों को प्रशासन और सरकार की तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद हजारों किसान अब ट्रेक्टर लेकर सड़कों पर उतर गए हैं।
यह भी पढ़े: Kisan Andolan: राजस्थान में कई क्षेत्रों में धारा 144 लागू, सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम बढ़े
वादा याद दिला रहे किसान
बाड़मेर जिले के किसान कह रहे हैं कि, उन्हें पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने पर्याप्त बिजली देने का वादा किया था। लेकिन, समस्या का हल नहीं हुआ। इस वजह से यहां के किसानों ने तख्तापलट कर सरकार को गिरा दिया। किसान याद दिला रहे हैं कि, बीजेपी (BJP) ने भी चुनाव दौरान किसानों को पर्याप्त बिजली देने की बात कही थी, लेकिन फिर भी अभी तक यह वादा पूरा नहीं किया हैं। किसान कह रहे हैं कि, पर्याप्त बिजली न होने से उनकी फसलें चौपट हो रही हैं। किसान कह रहे हैं कि, ट्रिपिंग की समस्या के चलते पानी की मोटरों समेत कृषि उपकरण भी जलकर ख़राब हो रहे हैं। इस वजह से भारी नुकसान हो रहा है।
यह भी पढ़े: PM Kisan Samman Nidhi Yojana: किसानों से पैसे वापस ले रही मोदी सरकार, जानिए क्या है वजह
क्या है किसानों की मांगे?
- किसान को प्रतिदिन 8 घंटे बिजली दी जाए।
- 132 केवी जीएसएस का निर्माण जल्द पूरा कर शुरू किया जाए।
- स्थानीय किसानों के हक की बिजली जो जैसलमेर जिले में सप्लाई की जा रही है, उसे रोका जाए।
- पुराने और जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने के साथ हाई पॉवर ट्रांसफॉर्मर लगाए जाए।
- बिजली की कमी के कारण ख़राब हुई फसलों का उचित मुआवजा दिलाया जाए।