Kolkata Doctor Murder Case Live: कोलकाता में हुई महिला डॉक्टर से बर्बरता को लेकर सभी डॉक्टर्स एक जुट होते नजर आ रहे हैं। बीते दिनों कोलकाता में हुए महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और मर्डर के विरोध में आज राजस्थान के रेजिडेंट डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया। ये प्रदर्शन सभी सरकारी हॉस्पिटल में किया गया। जिसमें Jaipur doctors strike राजस्थान भर से करीब 2000 से ज्यादा डॉक्टर्स ने भाग लिया।
जिसमें जयपुर से करीब 250, बीकानेर से 500, जोधपुर 500, अजमेर 648 और कोटा से करीब 300 रेजिडेंट डॉक्टर्स ने मिलकर काम बंद रख भाग लिया। इस प्रदर्शन में SMS Medical College के रेजिडेंट डॉक्टर्स ने मिलकर कॉलेज से अलबर्ट हॉल तक प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी डॉक्टर्स ने कोलकाता में हुई डॉक्टर के साथ बर्बरता को लेकर न्याय की मांग की और अलबर्ट हॉल का घेराव किया।
यह भी पढ़े: Top 10 Big News of 16 August 2024- देश-दुनिया की 10 बड़ी ख़बरें
जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (जार्ड) की ओर से सवाई मानसिंह हॉस्पिटल, जयपुरिया हॉस्पिटल, बनीपार्क स्थित डेंटल कॉलेज हॉस्पिटल सहित कई हॉस्पिटल इस बहिष्कार में शामिल रहे। इस विरोध में आज ओपीडी बहिष्कार के साथ डॉक्टर्स ने मिलकर नारेबाजी भी की।
Kolkata Doctor Murder Case Live में रेजिडेंट्स डॉक्टर्स के ओपीडी बहिष्कार से शहरभर में मेडिकल व्यवस्था चरमरा गई है। व्यवस्थाओं को संभालने के लिए सीनियर डॉक्टर्स ओपीडी में मरीजों का उपचार कर रहे हैं। जिसका असर ओपीडी सेवाओं सहित आईपीडी सेवाओं पर भी देखने को मिल रहा है। एसएमएस हॉस्पिटल में रोज जहां 200 से ज्यादा होने वाले ऑपरेशनों की संख्या 50 फीसदी ही रह गई। जिसका असर इमरजेंसी में भी देखने को मिला। यहां मरीजों को इलाज के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ा।
जयपुर में रेजिडेंट डॉक्टर्स की सुरक्षा को लेकर लगातार उठते सवालों के बीच डॉक्टर्स ने बड़ी चेतावनी दी। रेजिडेंट डॉक्टर्स ने कहा कि सरकार को सुरक्षा के बारे में चेताने के लिए वे बड़ा कदम उठा सकते हैं। जिसके लिए सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में काम काज बंद करने की तैयारी है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…
Rajasthan News : जयपुर। प्रदेश अग्रवाल महासभा राजस्थान के जिला अध्यक्ष टिल्लू रूंडल बन गये…
National Human Rights : जयपुर। नेशनल ह्यूमनराइट्स और एंटी करप्शन फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ.…
Pumpkin News : अक्सर देखा जाता है कि किसान भाई गर्मीयों की शुरूआत में बाड़ी…