Gogamedi Hatyakand Latest Update: श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष 'सुखदेव सिंह गोगामेड़ी' हत्याकांड में 'पूजा सैनी' को गिरफ्तार किया है। पूजा को 'लेडी डॉन' कहा जा रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक लेडी डॉन पूजा सैनी उर्फ पूजा बत्रा अपने पति समीर के साथ मिलकर लॉरेंस गैंग के इशारे में हथियारों की सप्लाई करती थी। हालांकि पुलिस ने पूजा सैनी को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन उसका पति समीर हथियारों के जखीरे के साथ फरार है।
पूजा पर थी लॉरेंस गैंग की जिम्मेदारी
पुलिस सूत्रों की माने तो पूजा सैनी लेडी डॉन है और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) और रोहित गोदारा के गैंग का राजस्थान में काम देखती है। गोगामेड़ी हत्याकांड में शूटर्स को सुरक्षित ठिकाने पर रुकवाना और उन्हें हथियार और पैसे देने का काम पूजा सैनी को सौंपा गया था।
फिर से 'कन्हैयालाल' जैसा मामला! PFI ने दी अलवर के दर्जी को बम से उड़ाने की धमकी
जयपुर के प्रतापनगर में था अड्डा
'गोगामेड़ी हत्याकांड' के मुख्य आरोपी अथवा शूटर्स को पूजा सैनी ने ही अपने फ्लैट पर पनाह दी थी। हत्या के बाद इस लेडी डॉन का काम था हत्यारों से हथियार वापस लेना, जो वह कर चुकी थी। लेडी डॉन जयपुर के प्रतापनगर क्षेत्र में रह रही थी। उसके फ्लैट से पुलिस को कई अहम सबूत मिले है।
'गोगामेड़ी हत्याकांड' में लेडी डॉन Pooja Saini अरेस्ट, कारनामे दंग करेंगे
पूजा का हिस्ट्रीशीटर पति है फरार
पूजा खुद एक फर्जी आईडी लेकर पति के साथ महेंद्र कुमार उर्फ समीर के साथ रह रही थी। पुलिस ने बताया है कि महेंद्र कुमार भी एक हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ हत्या, मारपीट, हथियारों की तस्करी जैसे गंभीर आरोप दर्ज हैं। फिलहाल वह पुलिस की गिरफ्त से दूर है।