- जलधारा के बटन से होगा लोकार्पण
- देश के अग्रणी शहरो में कोटा ने बनाई जगह
- कोटा पहुंचेगी पूरी कैबिनेट
कोटा। कोटा का विश्व स्तरीय पर्यटन चंबल रिवर फ्रंट इनोग्रेशन के लिए तैयार है। कोटा शहर की खूबसूरती में चार चंदा लगाने जा रहा चंबल रिवर फ्रंट जल्द ही आमजन के लिए खुलने वाला है। लोकार्पण को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए करीब 25 देशों के राष्ट्रदूतों को आमंत्रण भेजा गया है। 12 सितंबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चंबल रिवर फ्रंट का लोकार्पण कर जनता को समर्पित करेंगे।
जलधारा के बटन से होगा लोकार्पण
खूबसूरत चम्बल रिवर फ्रंट (Chambal River Front ) के लोकार्पण की तैयारियों को लेकर नगरीय विकास एवं स्वायत शासन मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। साथ ही अधिकारियों को भी इस दौरान सभी तैयारी को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस कार्यक्रम का उद्घाटन सीएम गहलोत जलधारा का बटन दबाकर करेंगे। चंबल रिवर फ्रंट की सबसे आकर्षित चंबल माता की प्रतिमा है । उस पर गिरने वाले जलधारा पर जो बटन लगा है गहलोत उसे दबाकर लोकार्पण करेंगे।
देश के अग्रणी शहरो में कोटा ने बनाई जगह
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होनें कहा कि कोटा अब प्रदेश में ही नहीं देश के अग्रणी शहरो में शामिल हो गया है। पर्यटन के क्षेत्र में कोटा का नाम महत्वूर्ण शहरो में लिया जाएगा। कोटा शहर की आवागमन सुविधा ,पर्यटन विकास, जन सुविधाओं के सभी प्रोजेक्ट्स से यहां की तस्वीर बदल गई है। शहर में जो कार्य हुए हैं उनकी पूरे देश में चर्चा की जा रही है।
कोटा पहुंचेगी पूरी कैबिनेट
विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल चंबल रिवर फ्रंट और आक्सीजोन के प्रस्तावित उद्घाटन की तैयारी जोरों पर है। 12 सितम्बर को चम्बल रिवर फ्रंट और 13 सितम्बर को सिटी पार्क का लोकार्पण होगा। इस कार्यक्रम में सीएम गहलोत उद्घाटन करेंगे वहीं पूरी कैबिनेट भी वहां मौजूद होगी। मुख्यमंत्री सहित कई मंत्री और वीआईपी को इसके लिए आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।