Jaipur News: राजधानी जयपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां कोटा में कोचिंग कर रहा 16 साल का छात्र 14 साल की लड़की को लेकर आ पहुंचा। दोनों जयपुर से मुंबई जाने की फिराक में थे, लेकिन उन्हें मानव तस्करी विरोधी यूनिट और थाना जवाहर नगर पुलिस की टीम ने कोटा जंक्शन से पकड़ लिया। जांच में पता चला कि दोनों बच्चों की जान पहचान सोशल मीडिया (Social Media) पर हुई थी। नाबालिग लड़की महाराष्ट्र की रहने वाली है।
एसपी शरद चौधरी ने बताया कि 11 सितंबर को जवाहर नगर थाना (Jawahar Nagar Police Station, Jaipur) में एक व्यक्ति द्वारा नाबालिग बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें कहा गया था कि कोटा में रहकर कोचिंग कर रहा उनका बेटा 9 सितंबर को बिना जानकारी दिए कहीं चला गया।
दूसरी तरफ महाराष्ट्र में नाबालिग बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना देवली जिला वर्धा में दर्ज हुई थी। ऐसे में वहां की पुलिस भी बच्ची की तलाश में टीम गठन करके जुटी हुई थी। जांच के दौरान सामने आया कि नाबालिग छात्र (Minor Student) कोटा से ट्रेन में बैठकर 10 सितंबर को महाराष्ट्र के नागपुर पहुंचा, यहां से सोशल मीडिया के जरिए बनी 14 वर्षीय नाबालिग दोस्त को लेकर जयपुर चला गया। जानकारी मिलते ही पुलिस ने दोनों को ट्रेन से धर दबोचा।
इसके बाद मानव तस्करी विरोधी यूनिट, थाना जवाहर नगर और साइबर सेल की संयुक्त टीम रात 11:00 बजे कोटा जंक्शन (Kota Junction) पहुंची और ट्रेन से दोनों बच्चों को पकड़ लिया। दोनों बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…