Rajasthan Jaipur to Ayodhya Bus: अयोध्या में भगवान राम की बाल प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु दर्शनों के लिए अयोध्या जा रहे हैं। देश भर के अलग-अलग राज्यों के कई महानगरों से डायरेक्ट अयोध्या के लिए बसें, ट्रेन और फ्लाईट्स चलाए जाने की भी तैयारियां की जा रही हैं। अब राजस्थान के भी कई शहरों से अयोध्या के लिए डायरेक्ट बसें चलाई जाएंगी।
जयपुर से अयोध्या कैसे पहुंच पाएंगे (Rajasthan Jaipur to Ayodhya Bus Timetable)
हाल ही जयपुर से अयोध्या के लिए डायरेक्ट फ्लाईट भी शुरू की गई है। इसके साथ ही सप्ताह में दो ट्रेन भी चलती है। इसके अलावा अब रोडवेज ने भी सीधे अयोध्या के लिए बसें (Jaipur to Ayodhya Bus) चलाने का निर्णय लिया है। रोडवेज ने एक पूरा प्रस्ताव बना कर सीएमओ को मंजूरी के लिए भी भेजा है। इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही राजस्थान के अलग-अलग शहरों से अयोध्या के लिए बसें चलने लगेंगी। जानिए इन बसों के बारे में
यह भी पढ़ें: इस पास के बिना Ayodhya में एंट्री नहीं, दर्शन करना है तो अभी बुक करें
राजस्थान रोडवेज द्वारा सीएमओ को भेजे गए प्रस्ताव के अनुसार राज्य के प्रमुख शहरों जयपुर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा और बीकानेर आदि से नई बसों (Jaipur to Ayodhya Bus Timetable) का चलाया जाना प्रस्तावित किया गया है। पूरा टाईम टेबिल इस प्रकार है
ऐसा रहेगा राजस्थान से अयोध्या चलने वाली बसों का टाईम टेबल
- जयपुर से अयोध्या के लिए बस का समय दोपहर 1.15 बजे रखा गया है। इसका किराया 1079 रुपए होगा।
- जोधपुर से अयोध्या के लिए बसे दोपहर 12.35 बजे रवाना होगी, इसका कुल किराया 1407 रुपए होगा।
- कोटा से अधोध्या के लिए बस सुबह 6.30 बजे रवाना होगी और इसके लिए कुल 1240 रुपए देने होंगे।
- उदयपुर से अधोध्या के लिए बस सुबह 7.35 बजे चलेगी और इसका किराया 1480 रुपए होगा।
- भरतपुर से अयोध्या के लिए डायरेक्ट बस सुबह 9 बजे रवाना होगी, इसका किराया 836 रुपए होगा।
- अजमेर से अयोध्या के लिए बस सुबह 8.25 बजे निकलेगी जिसका एक तरफा किराया 1201 रुपए होगा।
- बीकानेर से अयोध्या के लिए बस सुबह 7.50 रवाना होगी एवं इसका कुल किराया 1417 रुपए होगा।
यह भी पढ़ें: राम मंदिर Ayodhya के लिए चलेगी स्पेशल रोडवेज बसें, भजनलाल सरकार करायेगी फ्री अयोध्या यात्रा
जल्द शुरू होंगी नई रोडवेस बसें
राजस्थान रोडवेज द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को यदि सीएमओ से अनुमति मिल जाती है तो बहुत जल्द इन बसों (Rajasthan Jaipur to Ayodhya Bus) की शुरूआत कर दी जाएगी। माना जा रहा है कि बहुत जल्द इनके अलावा भी अयोध्या के लिए कई अन्य बसें शुरू हो सकती हैं।