Kota Lok Sabha Seat 2024: लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान की सियासत में जमकर उथल पुथल मची हुई है और नेता पाला बदलकर अपने लिए टिकट का जुगाड़ करने में लगे है। लेकिन इस बार कांग्रेस ने कोटा बीजेपी के बड़े नेता को अपने पाले में करने में सफल होती दिख रही है। वसुंधरा खेमे के बड़े बीजेपी नेता प्रहलाद गुंजल ने भी बगावत करने का फैसला कर लिया है और वह अब कोटा सीट से ओम बिरला के खिलाफ कांग्रेस से चुनाव लड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Mandi Bhav 20 March 2024: रबी की मुख्य फसल में तेजी, देखें आज का मंडी भाव
प्रहलाद गुंजल के सोशल मीडिया X हेंडलर पर उनकी बगावत के तेवर दिखने शुरू हो गए है। कुछ दिन पहले बीजेपी के नेताओं ने अपने सोशल मीडिया पर अपने नाम के साथ ‘मोदी का परिवार’ टैग लगाया था लेकिन अब प्रहलाद गुंजल ने इसे हटा लिया है। (Kota Lok Sabha Seat 2024)
प्रहलाद गुंजल ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा ‘याचना नहीं अब रण होगा’ गुंजल वसुंधरा राजे के करीबी नेता माने जाते हैं, लेकिन उनका अदावत ओम बिरला से सालों से चली आ रही है। गुंजल ने टोंक सीट से बीजेपी से टिकट की मांग की थी लेकिन टिकट नहीं मिला जिसके बाद वह ओम बिरला को खुली चुनौती देने की तैयारी कर ली है। (Kota Lok Sabha Seat 2024) इसलिए वह कांग्रेस में जाने का फैसला कर चुके हैं और उनकी बात भी हो चुकी है। आज कल में कांग्रेस ज्वाइन करेंगे और कांग्रेस उन्हें कोटा सीट से प्रत्याशी बनाएगी।
गुंजल कोटा सीट से चुनाव लड़ते हैं तो ओम बिरला के लिए बड़ी परेशानी हो सकती है। क्योंकि, प्रहलाद गुंजल गुर्जर समाज से आते हैं और कोटा सीट पर गुर्जर वोट बैंक हमेशा से ही निर्णायक साबित हुआ है। गुंजल कोटा उत्तर से विधायक भी रह चुके हैं लेकिन उनको (Kota Lok Sabha Seat 2024) विधानसभा चुनाव 2023 में कोटा उत्तर सीट से शांति धारिवाल से ढ़ाई हजार वोटों से हार मिली थी।
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…