कोटा। Navnera Barrage : राजस्थान के 13 जिलों के अच्छे दिन आ गए हैं। दरअसल, कोटा जिले में कालीसिंध नदी पर बने नवनेरा बैराज का टेस्ट पूरी तरह से सफल रहा है। जल संसाधन विभाग की तरफ से बुधवार को पहली बार इस बैराज के 27 में से 17 गेट खोले गए जिस दौरान 3.5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। नवनेरा बैराज राजस्थान के 13 जिलों के लिए बने बहुउद्देश्यीय ईआरसीपी (ERCP) प्रोजेक्ट के तहत बना पहला बैराज है जो सफल रहा है।
नवनेरा बैराज (Navnera Barrage) का पानी बुधवार को धीरे-धीरे पानी कम करना शुरू किया गया। बुधवार शाम 4 बजे तक इस बैराज से 3.50 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका था। जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता आरके जैमिनी के मुताबिक इस बैराज की कई तरह से टेस्टिंग विभाग द्वारा की गई। इस बैराज के 17 गेट खोलकर पानी छोड़ा गया है।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में फिर शुरू हुआ भारी बारिश का दौर, 13 सितंबर तक यहां होगी झमाझम
राजस्थान सरकार के जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता अनिल यादव के अनुसार कालीसिंध नदी और बैराज के ऊपरी हिस्से में परवन नदी से लगभग 1 लाख क्यूसेक, उजाड़ नदी और अन्य बरसाती नालों से मिलकर लगभग 40 से 50 हज़ार क्यूसेक पानी आ रहा है। ऐसे में इस बैराज (Navnera Barrage) में लगभग डेढ़ लाख क्यूसेक पानी आ रहा है। इस बैराज में रात तक लगभग 3 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था और इस दौरान लगभग 117 मीटर तक गेट खोले गए थे।
बताया गया है कि नवनेरा बैराज (Navnera Barrage) के सभी 27 गेट अब बंद हो चुके हैं। कालीसिंध नदी में अभी लगभग लगभग 1.5 लाख क्यूसेक पानी है। यह पानी सीधे कालीसिंध नदी में आगे की तरफ जा रहा है। अब इस बैराज का जलस्तर (Navnera Barrage Water Level) 205 मीटर है। बड़ोद-ढीबरी पुल से पानी उतर गया है हालांकि, पुलिस अभी भी इसके दोनों तरफ तैनात है। अब उच्च अधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद ही इसके पर पुल पर आवागमन शुरू किया जाएगा। अभी नवनेरा बैराज में 205 मीटर पानी है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
Kirodi Lal Meena News : जयपुर। राजस्थान के केबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा…
CM Bhajanlal News : जयपुर। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में भारतीय…
Jhunjhunu by-election : झुंझुनूं। झुंझुनूं विधानसभा सीट पर राजेंद्र भांबू ने 28 साल पुराना रिकॉड़…
Naresh Meena News : एसडीएम को थप्पड़ जड़ने के मामले में नरेश मीणा टोंक जेल…
Rajasthan By Election Result : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को…
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…