जयपुर। कोटा-सवाई माधोपुर नई मेमू स्पेशल ट्रेन सोमवार से ही चलेगी। रेलवे द्वारा शनिवार को इसके आदेश जारी किए गए। नए आदेश में समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। गाड़ी संख्या 06621 कोटा से रोजाना शाम 7:25 बजे रवाना होकर रात 9:40 बजे सवाई माधोपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 06622 सवाई माधोपुर से सुबह 4:30 बजे रवाना होकर 8:55 बजे कोटा पहुंचेगी। कुल आठ कोचों की यह ट्रेन रास्ते में गुडला, केशोरायपाटन, अरनेठा, कापरेन, घाटका बाराना, लाखेरी, इंदरगढ़ सुमेरगंज मंडी, आमली, रामंजना डूंगर तथा कुशतला स्टेशनों पर भी रुकेगी।
यह भी पढ़े : रमेश बिधूड़ी:सांसद के बिगड़े बोल,स्पीकर ने दी चेतावनी,विपक्ष के हंगामे के बाद राजनाथ ने मांगी माफी
बिरला दिखाएंगे हरी झंडी
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोटा में सोमवार शाम 7:25 पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। उल्लेखनीय है कि इस ट्रेन को चलाने की घोषणा पिछले महीने 12 अगस्त को की गई थी। तब से इस ट्रेन के चलने का इंतजार किया जा रहा था। इस ट्रेन के चलने से रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को विशेष रूप से फायदा होगा।