Kumawat Samaj Rajasthan: कुमावत क्षत्रिय समाज की ओर से अविवाहित जोड़ों के विवाह के लिए सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह समाज का दसवां सामूहिक विवाह सम्मेलन होगा। जो समाज की शैक्षिक विकास समिति की ओर से होगा। गुरुवार 16 मई को होने वाले इस सम्मेलन का आयोजन खेड़ापती बालाजी, खेड़ा माधोराजपुरा में होगा। जिसकी शुरुआत सुबह 7.15 से गणेश पूजन से होगी। इसके बाद कलश और शोभायात्रा व दीप प्रज्जवलन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: आज 15 April 2024 का दैनिक लव राशिफल पढ़ करें दिन की शुरुआत, जानें कैसा रहेगा आज दिन
सुबह 10 बजे तोरण और वरमाला कर आशीर्वाद समारोह और सामूहिक प्रीतिभोज के बाद नव जोड़ों का पाणिग्रहण संस्कार किया जाएगा। इस आयोजन में मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुमावत समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामेश्वर बम्बोरिया करेंगे। अति विशिष्ठ अतिथि के रूप में संत प्रकाश दास महाराज विवाह में उपस्थित होंगे। कार्यक्रम मंत्री रघुनाथ उदयवाल, माधोराजपुरा होंगे।
कार्यक्रम के बारे में बताते हुए समाज के पूर्व उपमहापौर विमल कुमावत ने बताया कि इस दौरान 21 जोड़ों के विवाह किए जाएंगे।