जयपुर। Lado Protsahan Yojana : अब राजस्थान में पैदा होने वाली हर बेटी लखपति है क्योंकि, बालिकाओं के जन्म पर भजनलाल सरकार 1 लाख रूपये दे रही है। राजस्थान सरकार ने महिलाओं में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह योजना लागू की है। इसमें लड़कियों के जन्म से लेकर ग्रेजुएट होने के तक 7 किश्तों में एक लाख रुपये मिलते हैं। हालांकि, इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए बालिका का जन्म सरकारी अस्पताल में और उसकी पहली क्लास से लेकर स्नात्तक की शिक्षा सरकारी स्कूल-कॉलेज में होनी चाहिए। राजस्थान सरकार अब केन्द्र से मिली ‘लाडो योजना’ के तहत 1 लाख की राशि किश्तों में दे रही है।
राजस्थान की पूर्व कांग्रेस सरकार में कुछ इस प्रकार की स्कीम ‘राजश्री’ योजना के नाम से चलाई जा रही थी। इसमें सरकार की तरफ से बेटियों के पालन पोषण और शिक्षा नाम पर 50 हजार रुपये दिए जाते रहे हैं। लेकिन अब भजनलाल सरकार ने इस योजना का नाम Lado Protsahan Yojana बदलने के साथ ही राशि को डबल करते हुए 50 हजार की जगह 1 लाख रुपये कर दिया है।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में सोना बचने के नाम पर 60 लाख की ठगी, आप ऐसे करें असली-नकली की पहचान
लोडा प्रोत्साहन योजना (Lado Protsahan Yojana) महिला अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित की जा रही है। इस योजना पर हर साल करीब 320 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस योजना में अब तक जिनका रजिस्ट्रेशन हो चुका है उन्हें पहली किश्त सिंतबर से दी जा रही है। इस योजना का जिला स्तर पर हर 3 माह में कलेक्टर समीक्षा करेंगे।
राजस्थान में अब बालिका जन्म पर खुशियों मनाने और कुछ इसी प्रकार के कई उद्देश्यों में से इस योजना (Lado Protsahan Yojana) की पहली किस्त सितंबर माह में जारी की जा रही है। इस योजना में पहली किस्त बेटी के सरकारी अस्पताल में जन्म लेने व दूसरी किस्त टीकाकरण पूरा होने पर दी जा रही है।
इस योजना में बीच हुई राशि लाख रुपये का अधिक हिस्सा बालिका का सरकारी स्कूल और कॉलेज में पढ़ाई के दौरान तय किया गया है। इस राशि का भुगतान ऑनलाइन होगा, ताकि गड़बड़ी तत्काल रूपये पकड़ में आ जाएं। अब बेटी के जन्म पर ही एक लाख रुपये का संकल्प पत्र दिया जाएगा।
– इस योजना में पहली किश्त के रूप में सरकारी अस्पताल में बालिका के जन्म पर 2500 रुपये मिलेंगे।
– दूसरी किश्त एक साल बाद सभी टीके लगवाने पर 2500 रुपये मिलेंगे।
– तीसरी किश्त बालिका के पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर 4 हजार रुपये।
– चौथी किश्त कक्षा 6 में सरकारी स्कूल में प्रवेश लेने पर 5 हजार रुपये।
– पांचवी किश्त कक्षा 10वीं में भी सरकारी स्कूल में प्रवेश लेने पर 11 हजार रुपये।
– छठी किश्त कक्षा 12वीं भी सरकारी स्कूल में प्रवेश लेने पर 25 हजार रुपये।
– सातवीं और अंतिम किश्त सरकारी कॉलेज में पढ़ते हुए स्नात्तक पास आउट होने पर 50 हजार मिलेंगे।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…
Sanatan Hindu Unity : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री 20 नवंबर से ''सनातन…
Kirodi Meena News : देवली-उनियारा सीट पर मतदान के दौरान निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा द्वारा…