Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए 25 नवंबर को मतदान होंगे। वहीं, 3 दिसंबर को परिणाम सामने आएंगे। इसी बीच चुनाव आयोग अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए तैयार करने को भरसक प्रयास कर रहा है। इसी बीच मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि 'सभी पात्र जो अभी तक मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़वा सके है, उनके पास 27 अक्टूबर तक का समय है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने लोगों से जल्द से जल्द मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील की है। उन्होंने बताया है कि निर्वाचन विभाग द्वारा 7 नवंबर को पूरक सूची सहित अंतिम मतदाता सूची जारी की जायेगी, जिसमें जो भी नाम होंगे, वे ही मतदाता 25 नवंबर को मतदान करने योग्य होंगे। गुप्ता ने बताया कि 04 अक्टूबर को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित हुई थी। जिसके बाद एक लाख 2 हजार और लोग मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा चुके हैं।
नए मतदाता ऐसे करें वोटर कार्ड के लिए आवेदन
एक अक्टूबर, 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते है। इसके लिए उन्हें भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in, मतदाता सेवा पोर्टल अथवा वोटर हेल्पलाइन एप पर जाकर आवेदन करना होगा।
यह भी पढ़े: Rajasthan Election 2023: श्रीगंगानगर में बवाल, बगावत पर उतरी भाजपा की पूर्व प्रत्याशी विनीता आहूजा
27402692 पुरुष एवं 25232049 महिला मतदाता
प्रवीण गुप्ता ने बताया कि अभी तक आगामी विधानसभा चुनावों के लिए मतदाता सूची में कुल 5 करोड़ 27 लाख 77 हजार 382 मतदाता दर्ज हैं। जिनमें से 27402692 पुरुष एवं 25232049 महिला मतदाताओं की संख्या है। इसके अलावा 604 थर्ड जेंडर और 269 अनिवासी भारतीय शामिल है।
यह भी पढ़े: विधानसभा चुनाव में सौ सीटों पर होगी कांग्रेस की अग्नि परीक्षा, आपसी खींचतान से भी जूझना होगा