मंगलवार की रात अचानक घर के सामान हिलने लगे और बैठे-बैठ खुद भी कांपने लगे तो लोग डर गए। घरों से बाहर निकलकर चिल्लाने लगे तो पता चला कि भूकंप आया है। लोगों ने तुरंत घर से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। मंगलवार को देर रात अचानक भूकंप के झटके लगने से लोग दहशत में आ गए।
पाकिस्तान में इसका केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद से था। काबुल से करीब 258 किलोमीटर दूर हिंदू कुश क्षेत्र में रात 10:15 बजे तेज भूकंप के झटके आए। उसका असर राजस्थान समेत उत्तर और मध्य भारत के कई इलाकों में देखने को मिला। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.6 मापी गई। राजस्थान में जयपुर, अलवर, जोधपुर, सीकर, उदयपुर, कोटा समेत सभी जिलों में झटके महसूस किए गए।
जयपुर में मल्टी स्टोरी बिल्डिंग्स की हिलने लगी तो वहां रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सभी अपने फ्लैट्स से बाहर आ गए। जयपुर के मानसरोवर, जगतपुरा, मालवीय नगर, सी-स्कीम और चारदीवारी क्षेत्र में जब घरों में रखे फर्नीचर हिलने लगे तो लोग डरकर सड़कों पर आ गए। जयपुर की अधिकतर हाउसिंग सोसायटी में डर का माहौल बना रहा।
लोगों देर रात तक डर के कारण चैन की नींद नहीं ले सके। जयपुर के अलावा जोधपुर, सीकर में भी कुछ सेकंड्स के लिए भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली एनसीआर में दो बार झटके महसूस हुए। पहला रात करीब 10 बजकर 19 मिनट और दूसरा झटका 10 बजकर 20 मिनट पर महसूस हुआ।
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…