Lawrence Bishnoi Gang: इन दिनों राजस्थान में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से हर कोई डरा हुआ है और वह किसी भी शख्स को धमकी देते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच जाता है। इस गैंग के निशाने पर ज्यादातार हार्डकोर और हिस्ट्रीशीटर अपराधी हैं। हाल में जोधपुर जिले के हार्डकोर अपराधी कैलाश मांजू को इस गैंग के नाम से धमकी मिली है तो उसने पुलिस सुरक्षा की मांग की है। मांजू की पत्नी ने पुलिस में परिवाद देते हुए कहा है कि लॉरेंस के गुर्गों की ओर से हमला हो सकता है। (Lawrence Bishnoi Gang) इसके बाद पुलिस हार्डकोर अपराधी के मकान के आस-पास की जगहों पर गश्त कर रही है।
यह भी पढ़ें: Lawrence Bishnoi Gang: रोहित गोदारा की पोस्ट से मचा हड़कंप, दुश्मन को मारेंगे
लॉरेंस और रोहित गोदारा गैंग के शूटरों की सूचना
कुछ दिन पहले ही केंद्र की जांच एजेंसियों ने राजस्थान में लॉरेंस और रोहित गोदारा गैंग के शूटरों के होने की सूचना मिली थी। इसके बाद से पुलिस अलर्ट है और उसके शुटरों की तलाश में लगी है। (Lawrence Bishnoi Gang) गैंगवार की आशंकाओं के बीच पुलिस इस मामले को लेकर गंभीर है।
रिश्तेदार के साथ प्लानिंग करने का अंदेशा
हिस्ट्रीशीटर मांजू की पत्नी प्रियंका विश्नोई ने परिवाद भी दिया है। परिवाद में पुलिस सुरक्षा देने की मांग करते हुए पत्नी ने उनके पति के एक रिश्तेदार पर ही लॉरेंस गैंग के साथ मिलकर पति की हत्या की प्लानिंग करने का अंदेशा जताया है। (Lawrence Bishnoi Gang) पत्नी ने बताया की उनके रिश्तेदार का सम्पर्क विदेश में बैठे गैंगस्टरों से है जो इस घटना को अंजाम देने में सहयोग करेंगे।
यह भी पढ़ें: Sukhdev Singh Gogamedi Murder का CCTV Video, Lawrence Gang ने ऐसे मारी गोली
हिस्ट्रीशीटर को मिली सुरक्षा
परिवाद के बाद पुलिस ने सुरक्षा देने का फैसला किया है और पुलिस गश्त भी कर रही है। क
मांजू के खिलाफ लूट, हत्या, डकैती, अपहरण, रंगदारी, अवैध हथियार व मादक पदार्थों की तस्करी के मामले जैसे 40 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। (Lawrence Bishnoi Gang) मांजू अपने गांव का पूर्व में सरपंच रह चुका है, लेकिन वह इस गैंग का दुश्मन कैसे बना इसकी जांच हो रही है।
गोदारा ने कुछ दिन पहली धमकी दी (Lawrence Bishnoi Gang)
रोहित गोदारा ने कुछ दिन पहले फेसबुक पर एक पोस्ट करते हुए कहा था कि जो उनके दुश्मन है उनको वह छोड़ेगे नहीं। इसके बाद पुलिस प्रशासन भी सचेत हो गया था और इस मामले को लेकर वह अपनी नजर बनाए हुए है।