जयपुर। राजधानी जयपुर के जी क्लब में फायरिंग मामले में जयपुर जिला ईस्ट पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खास शूटर ऋतिक बॉक्सर को गिरफ्तार कर लिया है। 28 जनवरी की रात में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खास आदमी और सबसे बड़े शूटर रितिक बॉक्सर ने दुर्गापुरा स्थित जी क्लब के मुख्य गेट पर अंधाधुंध फायरिंग की थी।
इस घटना के बारे में शूटर ऋतिक बॉक्सर ने सोशल मीडिया पर खुद जानकारी दी और बताया था कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आदमी है और उसी ने फायरिंग की है। जयपुर में 28 जनवरी को हुई इस घटना से पहले जी क्लब के मालिक से कॉल करके 5 करोड रुपए की रंगदारी देने को कहा गया था।
लेकिन ऐसा नहीं करने पर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग के गुर्गों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। इसी मामले में पुलिस की निरतंर सर्चिंग जारी थी और सोमवार को इसमें सफलता मिली। जानकारी के अनुसार ऋतिक बॉक्सर को नेपाल की बॉर्डर से गिरफ्तार करके लाया गया है।
खबरों के अनुसार इस संबंध में आज शाम को 4 बजे एडिशनल कमिश्नर क्राइम कैलाश विश्नोई विस्तार से बात करेंगे। बता दें कि लॉरेंस गैंग के लिए राजस्थान समेत एनसीआर के बड़े शहरों में रंगदारी के लिए धमकी देना और हत्या करवाने जैसे संगीन मामलों में रितिक बॉक्सर का नाम है। पुलिस महानिरीक्षक उमेश मिश्रा ने रितिक बॉक्सर की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया था।