- whatsapp कॉल पर मिली धमकी
- भाई सत्येंद्र को भी उसी रात आया कॉल
- जल्द होगा मामले का खुलासा
जयपुर। सांचौर में एक बार फिर से मर्डर करने की धमकी का मामला सामने आया है। राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई और उनके दो बेटों को लॉरेंस गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी मिली है। लॉरेंस गैंग के विष्णु खुडाला ने सुखराम विश्नोई के बेटे डॉ. भूपेंद्र बिश्नोई को धमकी भरा कॉल किया। इसके बाद डॉ. भूपेंद्र बिश्नोई ने सांचौर थाने में मामला दर्ज करवाया है।
यह भी पढ़े – चंद्रयान 3 पर सबसे पहले पाकिस्तान से आई बधाई! पढ़िए भारत के दुश्मन देश ने क्या कहा
whatsapp कॉल पर मिली धमकी
डॉ. भूपेंद्र बिश्नोई ने पुलिस को बताया कि यह बात 14 अगस्त की है जब वो सांचौर के स्कूल के मैदान में कवि सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उस समय रात के करीब 10:15 बजे किसी ने कॉल किया और खुद को विष्णु खुडाला बताया। उसने कहा कि 7 अगस्त की घटना याद है ना। तेरा, तेरे भाई और तेरे बाप का वही हाल करेंगें जो लक्ष्मण देवासी का किया है। साथ ही यह भी कहा कि हमारे आदमी उसी इलाके में हैं। चुपचाप बैठे रहना वरना अच्छा नहीं होगा।
भाई सत्येंद्र को भी उसी रात कॉल
डॉ. भूपेंद्र बिश्नोई ने बताया कि उसी रात को 2-3 बार कॉल आया लेकिन कवि सम्मेलन में होने की बात कहकर मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। जैसे ही फोन ऑन किया तो वापस कॉल आया। इस सारी घटना की जानकारी 15 अगस्त तो भूपेंद्र बिश्नोई ने अपने भाई सीए सत्येंद्र को दी। सत्येंद्र ने कहा कि उसे भी उसी रात को इंटरनेशनल नम्बर से कॉल आया था। इसके बाद दोनों ने इस घटना की जानकारी मंत्री सुखराम बिश्नोई को दी गई। जिस पर मंत्री सुखराम बिश्नोई ने पूरी घटना की जानकारी सांचौर एसपी सागर राणा को दी।
यह भी पढ़े: बिजली को लेकर संकट मोचक बने हनुमान! गहलोत सरकार को दिया ये अल्टीमेटम
जल्द होगा मामले का खुलासा
सांचौर पुलिस थाने में विष्णु खुडाला के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद सांचौर एसपी सागर राणा ने आरोपी को दस्तयाब किया। उन्होनें बताया कि पूछताछ की जा रही है। जल्द ही पूरे मामला का खुलासा किया जाएगा। अब तक मामले की जांच में सामने आया है कि विष्णु खुडाला के नाम का इस्तेमाल करके किसी ओर ने फोन कर धमकी दी थी।