जयपुर में तेज रफ्तार से चली हवा, ओले का भी अलर्ट
जयपुर। राजस्थान में फिर से मौसम खराब हो गया है। प्रदेश के कई इलाकों में शुक्रवार को हल्की से तेज बारिश हुई है। जयपुर में दोपहर बाद बारिश हुई। इसके साथ तेज हवाएं भी चली हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार राजस्थान में सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने से जयपुर, झुंझुनूं, भरतपुर, बीकानेर, करौली, बूंदी, कोटा, सीकर, अलवर, नागौर, चूरू, बारां, जोधपुर, धौलपुर में तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों में ओले गिरने की भी अलर्ट जारी किया हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार राजस्थान के मौसम शनिवार से एक बार फिर बदलेगा। इसके बाद 1 और 2 अप्रैल को मौसम साफ रहेगा। 3 अप्रैल को फिर से नए सिस्टम के सक्रिय होने से राजस्थान में आंधी के साथ बरसात होने की संभावना है। 4 अप्रैल से मौसम फिर साफ हो जाएगा। इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू होगा।
तेज हवा के साथ हुई बारिश
प्रदेश के कई जिलों में हल्की से तेज हवा चली, इसके साथ ही हल्की बूंदा-बांदी के साथ तेज बारिश भी हुई है। 24 घंटों में हुई बारिश के बाद जोधपुर में न्यूनतम तापमान में 6.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है। सीकर में 2.4 डिग्री, अलवर में 3.1 डिग्री, अजमेर में 3.7 डिग्री, उदयपुर में 3.9 डिग्री, बाड़मेर में 4.7 डिग्री, बीकानेर में 4.2 डिग्री, चूरू में 4.5 डिग्री और श्रीगंगानगर में 3.1 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। प्रदेश में न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है। इस बेमौसम की बारिश व ओलावृष्टि से किसानों की खेतों में खड़ी फसलें बुरी तरह खतम हो गई। इससे पहले जयपुर में गुरुवार को भी बारिश हुई।