कोटा। कोटा जिले में बारिश का दौर लगातार जारी हैं। रूक-रूक कर बारिश देखने को मिल रही हैं। इतनी बारिश होने के बाद भी गर्मी से लोगों के हाल बेहाल हैं। उमस के कारण लोग काफी परेशान हैं। बारिश के साथ ही कई स्थानों पर आकाशीय बिजली भी गिरी। आकाशीय बिजली ने एक व्यक्ति तथा 34 बकरियों की जान ले ली। साथ ही आकाशीय बिजली के कारण सांगोद क्षेत्र में एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया। कोटा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से कई हादसों की सूचना मिली हैं।
कनवास थाना क्षेत्र में टोल्या गांव में रहने वाले राधेश्याम माली पर आकाशीय बिजली गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही लोग कएत्रित हो गए। जिसके बाद राधेश्याम माली को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद राधेश्याम को मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी देते हुए कनवास एसएचओ रमेश सिंह ने बताया की आकाशीय बिजली गिरने के कारण राधेश्याम माली की मौत हुई हैं। शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।
रमेश सिंह ने बताया की गांव के कई लोग अपनी बकरीयों को चराने के लिए लेकर गए थे। सभी लोग बकरीयों के साथ जंगल में थे तभी बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए वह लोग दूसरी जगह जाकर बैठ गए। जबकि बकरियां वहीं खड़ी हो गई। इस दौरान आकशीय बिजली गिरी जिसके कारण 34 बेजुबानों की मौत हो गई। आकाशीय बिजली की अवास सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे वहीं चरवाहे भी भाग कर मौके पर पहुंचे। बकरियों की मौत के कारण चरवाहे को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा हैं।