जैसलमेर। मानसून की बारिश से जहां मौसम खुशनुमा हो रहा हैं वही मानसून के कारण आकाशीय बिजली प्राण घातक होती जा रही हैं। जैसलमेर के नोख गांव में आकाशीय बिजली ने बेजुबानों की जान ले ली। इससे पहले भी आकशीय बिजली के कारण कई लोगों व कई बेजुबानों की जान जा चुकी हैं। आकाशीय बिजली ने 80 से ज्यादा भेड़ बकरियों को अपना शिकार बना लिया हैं।
जैसलमेर के नोख गांव में रहने वाला पशुपालक उमरखां व उस्मानखां अपने एवड़ को चराने के लिए लेकर गया था। इस दौरान अचानक से बारिश आने लगी। अपने एवड़ को बारिश से बचाने के लिए पशुपालक उमरखां ने झाड़ियों का सहारा लिया। उमरखां अपनी भेड़ बकरियों के साथ बारिश रूकने का इंतजार करने लगा। तभी अचानक से आकाश से कड़कड़ाहट के साथ में आकाशीय बिजली गिरी। आकाशीय बिजली के गिरते ही उमरखां अचेत हो गया वही 80 से ज्याद भेड़ बकरियां आकाशीय बिजली की भेंट चढ़ गई।
आकाशीय बिजली की अवाज सुनकर उस्मानखां मौके पर पहुंचा और उमरखां को संभाला। अचानक से गिरी आकाशीय बिजली के कारण गांव में हडकंप मच गया। जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। पशु पालक पर एक दम से आर्थिक भार पड़ गया हैं। पशुओं की मौत के कारण पशु पालक को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा हैं। ग्रामीणों द्वरा इस पूरे मामले में प्रशासन से मुवावजा देने की मांग की जा रही हैं।
मौसम विभाग की और से लगातार भारी बरसात को लेकर अलर्ट जारी किया जा रहा हैं। इसके साथ ही पूर्वी राजस्थान में तेज बरसात को लेकर मौसम विभाग की और से चेतावनी भी जारी की गई हैं। मौसम विभाग ने 26 जिलों में भारी बरसात को लेकर संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया हैं। इसके साथ ही रज्य सरकार ने आम जन से सुरक्षा का ध्यान रखने की अपील भी की हैं।