ब्यावर। ब्यावर आबकारी विभाग की सखती के बावजूद ग्रामीण क्षेत्र में अवैध रूप से 24 घंटे अवैध शराब बिक्री का मामला सामने आया है। अवैध शराब बिक्री तथा अवैध शराब बेचने वालों द्वारा शराब दुकान लाइसेंसी के साथ मारपीट करने से परेशान लाइसेंसी मंगलवार को परिवार सहित आबकारी विभाग पहुंचा। इस दौरान लाइसेंसी ने आबकारी थानाधिकारी मादाराम को दुकान की चाबियां सौंपते हुए अवैध शराब बिक्री के चलते शराब की दुकान संचालित करने में अपनी असमर्थता जताई।
इस दौरान शराब लाइसेंसी ने आबकारी सीआई के समक्ष जमकर अपना गुब्बारा निकाला और अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश नहीं लगाए जाने तक शराब की दुकान नहीं खोलने की चेतावनी दी। इस दौरान शराब लाईसेंसी ने मारपीट की शिकायत सदर थाने में दिए जाने के बाद भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं होने का भी आरोप लगाया।
उधर आबकारी थानाधिकारी मादाराम ने बताया कि अवैध शराब की बिक्री पर समय-समय पर कार्यवाहीं का जा रही है। अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ मामले भी दर्ज किए जा रहे है। जानकारी के अनुसार अशोक कुमार बालोटिया पुत्र पारसमल बालोटिया ने विगत दिनों अंधेरी देवरी स्थित शराब की दुकान ई-आक्सन के माध्यम से ली थी। अशोक का आरोप है कि दुकान के आसपास राहुलसिंह नामक व्यक्ति धडल्ले से अवैध रूप से शराब की बिक्री करता है जिसका असर उसके दुकान की बिक्री पर पड़ता है।
विभाग की सखती के बावजूद 24 घंटे अवैध शराब बिक्री का लगाया आरोप
बालोटिया ने बताया कि राहुलसिंह क्षेत्र के आसपास के ठेकों से शराब लाकर यहां पर बिक्री करता है। बालोटिया ने बताया कि अवैध शराब की बिक्री से मना करने पर सोमवार रात को राहुलसिंह ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसे धमकियां भी दी। बालोटिया ने बताया कि जब दुकान की गारंटीशुदा शराब की बिक्री ही नहीं हो रही है तो फिर दुकान चलाने का क्या फायदा? उसने आरोप लगाया कि राज्य सरकार की और से रात्री 8 बजे बाद शराब की बिक्री पर रोक लगा रखी है लेकिन अंधेरी देवरी क्षेत्र में 24 घंटे धडल्ले से अवैध रूप से शराब की बिक्री होती है।
पुलिस ने दिया लगातार गश्त का आश्वासन
इस संदर्भ में आबकारी थानाधिकारी मादाराम ने बताया कि लाईसेंसी अशोक बालोटिया अपनी परिवेदना लेकर आया था। इसकी शिकायत को सुना गया है। मामला मारपीट करने से जुडा होने के कारण उसे सदर थाने में शिकायत देने की सलाह दी गई हैं। मारपीट प्रकरण में पुलिस ही कार्यवाहीं करती है। थानाधिकारी मादाराम ने बताया कि अवैध शराब प्रकरण को लेकर अंधेरी देवरी प्रकरण में लगातार गश्त की जा रही है। अवैध शराब बेचने वाले के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है। लाईसेंसी की शिकायत को देखते हुए अब अंधेरी देवरी क्षेत्र में लगातार गश्त की जाएगी और अवैध रूप से शराब की बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्यवाहीं की जाएगी।