Lok Sabha Chunav 2024: राजस्थान बीजेपी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए कमर कस ली हैं। गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के बाद भाजपा की प्रदेश में सक्रियता पहले से अधिक बढ़ गई हैं। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने कोर कमेटी की बैठक बुलाई हैं। बैठक की अध्यक्षता खुद सीपी जोशी करेंगे। बैठक में बड़े नेताओं के दौरे, संगठन की संरचना सहित कई मुद्दों पर बातचीत किये जाने की खबर हैं।
अमित शाह ने जताई नाराजगी
गौरतलब है कि, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) दो दिन पहले राजस्थान के दौरे पर थे। इस दौरान आयोजित बैठक में उन्होंने मंत्रियों से लोकसभा चुनाव जीतने को लेकर सवाल-जवाब किये थे। गृहमंत्री ने राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर कमेटी गठन नहीं किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की थी। इसके बाद संबंधित जिलों के मंत्रियों को तुंरत कमेटी गठित कर उनके ऑफिस को सूचित करने के निर्देश जारी कर दिए गए।
यह भी पढ़े: Lok Sabha Chunav 2024: रविंद्रसिंह भाटी को पटखनी देने की तैयारी! बीजेपी ने बनाया खास प्लान
सभी 25 सीटें जीतने का लक्ष्य
अमित शाह ने स्पष्ट किया है कि ‘पार्टी राजस्थान में सभी 25 सीटें जीतना चाहती हैं। इसके लिए किसी भी कीमत पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। प्रदेश की 25 सीटों के लिए बनाए गए क्लस्टर प्रभारियों को निर्देश है कि, किसी भी लोकसभा सांसद के थोड़ी भी सत्ता विरोधी लहर है तो उसे ख़त्म किया जाए।
यह भी पढ़े: Lok Sabha Election 2024: हो गया तय, Jaipur से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे PM मोदी!