जयपुर। Lok Sabha Election 2024 को लेकर BJP ने 195 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। इनमें से राजस्थान की 15 लोकसभा सीटों के लिए भाजपा ने अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। इस सूची में वर्तमान 5 सांसदों की छुट्टी की गई है जबकि 2 सीटों पर प्रत्याशी बदले गए हैं। हालांकि, इन सभी 15 सीटों में सबसे ज्यादा कांटे की टक्कर नागौर लोकसभा सीट पर होने वाली है क्योंकि इस क्षेत्र में हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का दबदबा है। पहले यहां से हनुमान बेनीवाल सांसद रह चुके हैं जो वर्तमान में खींवसर विधानसभा से विधायक हैं। हालांकि, माना जा रहा है कि हनुमान एकबार फिर नागौर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं जिसके चलते उनकी बीजेपी की ज्योति मिर्धा से सीधी व कांटे की टक्कर होने वाली है।
लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा की पहली सूची में जारी प्रत्योशियों में 4 सामान्य, 2 एससी, 2 एसटी और 7 ओबीसी चेहरों को टिकट दिया है। बताया जा रहा है कि बीजेपी ने अपनी इस पहली सूची में उन सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं जो सांसदों का विरोध नहीं और उनकी जीत आसान है। हालांकि, माना जा रहा है कि बजेपी बची हुई 10 सीटों पर नए चेहरे उतार सकती है।
यह भी पढ़ें: Loksabha Election 2024 : BJP ने जारी की 195 प्रत्याशियों की सूची, राजस्थान की इन 15 सीटों पर घोषित हुए नाम
Lok Sabha Election 2024 को लेकर अभी भाजपा की तरफ से 10 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जानी है जिनमें जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, गंगानगर-हनुमानगढ़, करौली-धौलपुर, झुंझुनूं, राजसमंद और दौसा शामिल है। इन सीटों को लेकर पार्टी अभी नए नामों को लेकर मंथन कर रही है।
बीकानेर – अर्जुन राम मेघवाल
चूरू – देवेंद्र झाझड़िया
सीकर – सुमेधानंद सरस्वती
अलवर – भूपेंद्र यादव
नागौर – ज्योति मिर्धा
पाली – पीपी चौधरी
जोधपुर – गजेंद्र सिंह शेखावत
बाड़मेर – कैलाश चौधरी
जालोर – लुंबाराम चौधरी
उदयपुर – मन्नालाल रावत
बांसवाड़ा – महेंद्रजीत सिंह मालवीय
चित्तौड़गढ़ – सीपी जोशी
कोटा – ओम बिरला
झालावाड़ – दुष्यंत सिंह
भरतपुर – रामस्वरूप कोली
यह भी पढ़ें: Loksabha Election 2024: आचार संहिता लगने से पहले PM कर सकते हैं बड़ा धमाका, शेखावत के बयान से मची हलचल!
Lok Sabha Election 2024 को लेकर राजस्थान में बीजेपी की 5 सीटों पर नए चेहरे घोषित किए गए हैं यानि 5 सांसदों का टिकट काटा गया है वो इस प्रकार हैं:—
जालौर – देवजी पटेल
बांसवाड़ा – कनकमल कटारा
भरतपुर – रंजीता कोली
उदयपुर – अर्जुन लाल मीणा
चुरू – राहुल कसवां
Lok Sabha Election 2024 को लेकर भाजपा द्वारा जारी सूची में अलवर और नागौर सीटों पर प्रत्याशी बदले गए हैं। अलवर सीट से सांसद बालकनाथ योगी ने अपने पद से इस्तीफा देकर विधानसभा चुनाव लड़ा था और अब वह तिजारा सीट से विधायक है। उनकी जगह पर भूपेंद्र यादव को उतारा गया है। जबकि, 2019 चुनाव में नागौर सीट पर बीजेपी और आरएलपी पार्टी का गठबंधन जो टूट चुका है। ऐसे में बीजेपी ने कांग्रेस की पूर्व प्रत्याशी ज्योति मिर्धा अपनी पार्टी से मैदान में उतारा है। अब इस सीट पर आरएलपी से हनुमान बेनीवाल मैदान में उतारते हैं तो यह कांटे की टक्कर वाली सीट होगी।
भाजपा द्वारा घोषित 15 उम्मीदवारों में से इसबार 4 प्रत्याशी पहली बार लोकसभा चुनाव 2024 लड़ रहे हैं। इनमें जालोर-सिरोही से लुंबाराम चौधरी, चूरू से देवेंद्र झाझड़िया, उदयपुर से मन्नालाल रावत और अलवर से भूपेंद्र यादव शामिल हैं। राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव ने भी अभी तक कोई चुनाव नहीं लड़ा है वो भी पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…