जयपुर। Lok Sabha Election 2024 अब जल्द ही होने वाले हैं। इन्हीं को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने 195 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्योशियों के नामों की घोषणा कर दी है। इनमें राजस्थान की 15 लोकसभा सीटों पर नामों की घोषाणा की गई है। हालांकि, इन सभी सीटों पर भाजपा के दिग्गज नेता उतरे हैं जो आसानी से चुनाव जीतने का माद्दा रखते हैं। लेकिन, एक सीट ऐसी हैं जहां भाजपा का पेंच फंस सकता है और वो सीट है नागौर लोकसभा सीट। नागौर से भाजपा ने ज्योति मिर्धा (Jyoti Mirdha) को उतारा है जहां पर हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) का दबदबा है।
राजस्थान की 15 लोकसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशी
बीकानेर – अर्जुन राम मेघवाल
चूरू – देवेंद्र झाझड़िया
सीकर – सुमेधानंद सरस्वती
अलवर – भूपेंद्र यादव
नागौर – ज्योति मिर्धा
पाली – पीपी चौधरी
जोधपुर – गजेंद्र सिंह शेखावत
बाड़मेर – कैलाश चौधरी
जालोर – लुंबाराम चौधरी
उदयपुर – मन्नालाल रावत
बांसवाड़ा – महेंद्रजीत सिंह मालवीय
चित्तौड़गढ़ – सीपी जोशी
कोटा – ओम बिरला
झालावाड़ – दुष्यंत सिंह
भरतपुर – रामस्वरूप कोली
यह भी पढ़ें: Loksabha Election 2024 : BJP ने जारी की 195 प्रत्याशियों की सूची, राजस्थान की इन 15 सीटों पर घोषित हुए नाम
नागौर में ज्योति मिर्धा व हनुमान बेनिवाल में सीधी टक्कर (Hanuman Beniwal VS Jyoti Mirdha)
भाजपा की तरफ से नागौर लोकसभा सीट पर ज्योति मिर्धा को उतारे जाने के बाद अब राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल भी अपनी ताल ठोक सकते हैं। यदि ऐसा हुआ तो ज्योति मिर्धा व हनुमान बेनीवाल के बीच कांटे की टक्कर होगी जिसका परिणाम बहुत ही रोचक होने वाला है।
ज्योति मिर्धा की ताकत (Jyoti Mirdha Power)
नागौर लोकसभा सीट पर भाजपा की तरफ से उम्मीदवारी पानी वाली ज्योति मिर्धा काफी ताकतवर महिला नेता हैं। ज्योति 2009 से 2014 तक नागौर से 15वीं लोकसभा सदस्य रही है।। उस समय ज्योति मिर्धा ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और भाजपा प्रत्याशी को 1.55 लाख वोटों से हराया था। हालांकि, अब वो सितंबर 2023 से भाजपा में आ चुकी हैं और एकबार फिर से चुनावी मैदान में हैं।
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 में हनुमान बेनीवाल की ज्योति मिर्धा से सीधी टक्कर! BJP ने ऐसे फिट किया जातीय गणित
हनुमान बेनीवाल की ताकत (Hanuman Beniwal Power)
हनुमान बेनीवाल बेनीवाल शेखवाटी क्षेत्र के कद्दावर नेता व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष है। वर्तमान में हनुमान बेनवाल खींवसर विधानसभा सीट से विधायक हैं। इससे पहले वो 3 बार विधायक रह चुके हैं। इतना ही नहीं बल्कि हनुमान बेनवाल नागौर से 17वीं लोकसभा के सदस्य भी रह चुके हैं। अब ऐसे में यदि हनुमान बेनीवाल एकबार फिर नागौर लोकसभा से चुनावी मैदान में कूदते हैं तो उनकी सीधी टक्कर कद्दावर नेता ज्योति मिर्धा से होने वाली है।