Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव की तैयारी हो रही है। कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक में राजस्थान की लगभग 14 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए गए हैं। सूत्रों ने बताया है कि राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को जालोर से टिकट देने पर बात हो रही है। मंगलवार यानी आज 12 मार्च 2024 को कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी होने की पूरी संभावना है। कांग्रेस चुनाव समिति की अगली बैठक (Lok Sabha Election 2024) 15 मार्च को होनी तय है। देखना दिलचस्प होगा कि गहलोत साहब के बेटे का फ्यूचर क्या होता है।
यह भी पढ़ें: Loksabha Election 2024 : कांग्रेस को बड़ा झटका! लाल चंद कटारिया समेत ये 14 नेता BJP में हुए शामिल
गहलोत पुत्र को मिलेगा यहां से टिकट!
पिछला लोकसभा चुनाव कांग्रेस के लिए काफी हताशा से भरा हुआ रहा था. पार्टी एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं कर पाई थी। हालांकि राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं। पिछली बार 24 पर बीजेपी और एक सीट पर बीजेपी के सहयोग से हनुमान बेनीवाल ने विजय हासिल की थी। उस समय जालोर सीट से कांग्रेस ने रतन देवासी को टिकट दिया था। फिलहाल रतन देवासी राजस्थान की रानीवाड़ा सीट से विधायक हैं। तो ऐसे में वैभव गहलोत को जालोर से लोकसभा का टिकट दिया जा सकता है।
कई नामों पर हो गई है चर्चा
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने लोकसभा चुनाव के वास्ते कल यानी 11 मार्च को उत्तराखंड, राजस्थान और कुछ अन्य राज्यों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाने के लिए बैठक बुलाई थी। जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत चयन समिति के कई अन्य नेताओं, संबंधित राज्यों के प्रभारी और दूसरे सीनियर नेताओं ने हिस्सा लिया। बैठक में वैभव गहलोत के साथ ही अन्य 13 नामों पर मुहर लगा दी गई है।
यह भी पढ़ें: CM Bhajanlal darshan Ramlala: CM शर्मा ने किए रामलला के दर्शन, माहेश्वरी समाज की धर्मशाला का किया भूमि पूजन
कांग्रेस में मीटिंग का दौर जारी है
लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए कांग्रेस पार्टी की सीईसी की यह दूसरी बैठक है। कांग्रेस ने कुछ दिन पहले ही 39 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी, जिसमें पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल थे। राहुल गांधी एक बार फिर केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। वही समिति ने छत्तीसगढ़, केरल और कई अन्य राज्यों की 39 सीट के लिये उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी है। देखना होगा कि मोदी जी को कांग्रेस कैसे चुनौती पेश करती है।