Lokesh Sharma: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले राजस्थान में पूर्ववर्ती सीएम अशोक गहलोत पर उनके करीबी पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा ने बड़े आरोप लगाते हुए नए खुलासे किए है। उन्होंने ऑडियो टेपकांड से जुड़े सवाल के जवाब में पूरे घटना क्रम के बारे में बताया। कांग्रेस सरकार के दौरान वह तत्कालीन सीएम के ओएसडी रहे और इसके अलावा भी उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर ज़िम्मेदारी संभाली है।
शेखावत को बदनाम करने की साजिश
शर्मा ने कहा कि शेखावत को संजीवनी घोटाले में फंसाने के लिए सीएम गहलोत ने ही पूरी साजिश रची थी। रीट भर्ती का पेपर लीक हुआ तो उसकी जानकारी उनको थी लेकिन इसके बाद भी लाखों बच्चों का भविष्य दाव पर लगा दिया। लेकिन अपने बेटे के भविष्य के लिए वह सड़कों पर उतरकर वोट मांग रहे है।
शेखावत ने दर्ज कराया था मामला
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने सरकार के खिलाफ बगावत की थी और जिसके बाद एक ऑडियो वायरल हुआ था। उस ऑडियो क्लिप में गजेन्द्र सिंह शेखावत की आवाज होने और विधायकों की खरीद फरोख्त से संबंधित बातचीत थी। इसे लेकर शेखावत ने लोकेश शर्मा के खिलाफ दिल्ली क्राइम ब्रांच में केस दर्ज कराया था। उनका आरोप था कि लोकेश शर्मा ने कथित रूप से तीन ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल की है और इसके बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच लोकेश शर्मा से इस बारे में कई बार पूछताछ कर चुकी है।
गहलोत ने पेन ड्राइव में दी थी ऑडियो टेप
प्रेस कॉफ्रेंस में लोकेश शर्मा ने कहा, “राजस्थान में सरकार गिराने के समय जो ऑडियो क्लिप वायरल हुई वो ऑडियो क्लिप एक पेन ड्राइव में मुझे अशोक गहलोत ने दी थी”
Jaipur News Epaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News Epaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।