- राजस्थान में बीजेपी को पिछली बार से कम मिलेगी सीटें
- कांग्रेस के हाथ में नाममात्र की सीटें
देश में चुनाव का माहौल है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी रणनीतियां बनाने में लगी हुई है। लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए सभी पार्टियां अपने संसदीय क्षेत्र को मजबूत बनाने की कोशिश कर रही है। चुनाव परिणामों से पहले भाजपा-कांग्रेस सहित सभी पार्टियां जानना चाहती है कि किस स्थान पर उनका पलड़ा भारी है और कहां पर उन्हें और तैयारी की आवश्यकता है। इसके लिए अलग-अलग सर्वे भी किए जा रहे हैं। हाल ही में एक टीवी चैनल ने लोकसभा चुनावों को लेकर ओपिनियन पोल किया जिसमें चौंकाने वाले आंकड़ें सामने आए हैं। राजस्थान को लेकर जो नतीजे इसमें सामने आए हैं उनसे कांग्रेस को झटका लगा है।
किस पार्टी को कितनी सीटें
टीवी चैनल के पोल ओपिनियन में राजस्थान की लोकसभा की 25 सीटों की स्थिति बताई है। इसमें बताया है कि लोकसभा चुनावों से पहले राजस्थान में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल रही है। इन आंकड़ों से कांग्रेस के लिए चिंताजनक स्थिति बन गई है। शनिवार को टीवी की ओर से किए गए पोल के मुताबिक लोकसभा इलेक्शन में राजस्थान में कांग्रेस को 3-4 सीटें मिल सकती है वहीं बीजेपी को 20-21 सीटें मिलने के आसार बताए जा रहे हैं।
ये है राजस्थान का सबसे अनोखा हाईकोर्ट, किरोड़ी समेत कई बड़े नेता लगाते हैं हाजिरी, जानिए क्यों
बीजेपी का आंकड़ा भी लुढकने वाला
बता दें कि 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी को राजस्थान से 25 की 25 सीटें मिली थी। लेकिन सर्वे के मुताबिक इस बार बीजेपी को 3-4 सीटें कम मिल सकती है। वहीं एक अन्य टीवी चैनल ने राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर भी सर्वे किया जिसमें भी बीजेपी को बहुमत मिलता नजर आ रहा है।