LPG Cylinder Price: : जयपुर। 1 दिसंबर से 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 16.50 रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई है। अब जयपुर में यह सिलेंडर 1846 रुपए मिलेगा, जो पहले 1829.50 रुपये का था। अगर हम पिछले 10 महीनों का रिकॉर्ड देखें, तो कीमतों में 9 बार बदलाव किया गया है। इनमें से 150 रुपए की कटौती और 217 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। फरवरी से दिसंबर तक हर महीने सिलेंडर की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है।
बता दें कि फरवरी में 13.50 रुपए बढ़े, मार्च में 26 रुपए बढ़े, अप्रैल में 31.50 रुपए बढ़े, जून में 69.50 रुपए बढ़े, जुलाई में 30 रुपए घटे, अगस्त में 12 रुपए बढ़े, नवंबर में 62 रुपए बढ़े और अब दिसंबर में 16.50 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। कुल मिलाकर पिछले 10 महीनों में कॉमर्शियल गैस सिलेंड के 150 रुपए घटाए और 217 रुपए बढ़ाए गए हैं।
यह भी पढ़ें :- Naresh Meena की रिहाई इतने किलोमीटर की दंडवत यात्रा कर रहा है सवाई माधोपुर का ये युवक
घरेलू गैस सिलेंडर इस्तेमाल करने वालों के लिए राहत की बात यह है कि इसकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 14 किलो वाला सिलेंडर अभी भी 806.50 में उपलब्ध है। वहीं, 5 किलो का छोटा सिलेंडर भी 302 की पुरानी कीमत पर ही मिल रहा है।
बता दें कि तेल और गैस कंपनियां हर महीने कीमतों की समीक्षा करती हैं, लेकिन सवाल यह है कि हर बार बढ़ोतरी क्यों होती है? कमी बहुत कम देखने को मिलती है, क्या यह कंपनियों की नीतियों का नतीजा है या वैश्विक बाजार की मजबूरी है। बता दें कि राजस्थान में करीब पौने दो करोड़ लोग घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग करते हैं। ऐसे में हर बदलाव लाखों लोगों के बजट पर प्रभाव डालता है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।