जयपुर। आज 1 सितंबर से LPG Cylinder की कीमतें बढ़ चुकी हैं जिसके चलते महीने के पहले दिन ही जनता को महंगाई का झटका लगा है। देश की सरकारी तेल व गैस विपणन कंपनियों ने आज 1 सितंबर, रविवार से एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया है जिसके बाद 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर महंगे हो गए हैं। हालांकि, इसमें राहत की बात है ये है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
आज सरकारी तेल कंपनियों के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक देश के विभिन्न शहरों में LPG Cylinder की कीमतों की कीमतें लगभग 39 रुपये बढ़ गई हे। फिलहाल यह बढ़ोतरी सिर्फ 19 किलो वाले कॉमर्शिलय एलपीजी सिलेंडरों के लिए ही की गई है। घरेलू एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में इस बार भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें: Top 10 Rajasthan News of 1 September 2024- सिर्फ एक मिनट में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी ख़बरें
नई बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 19 किलो वाले LPG Cylinder की कीमत 1,691.50 रुपये गई है। आपको बता दें कि इससें पहले अगस्त में भी 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 8-9 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। इसका मतलब ये है कि लगातार दूसरे महीने कॉमर्शिलय एलपीजी सिलेंडरों की कीमतें बढ़ाई गई हैं। कोलकाता में अब कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1,802.50 रुपये में मिलेगा। वहीं, मुंबई में इस सिलेंडर की कीमत 1,644 रुपये हो चुकी है। जबकि, चेन्नई में इनकी कीमतें 1,855 रुपये हो चुकी हैं।
घरेलू LPG Cylinder की कमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल महिला दिवस 8 मार्च 2024 के मौके पर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती का ऐलान किया था। हालांकि, 7 मार्च को भी मोदी सरकार ने एलपीजी सिलेंडरों के मामले में आम लोगों को राहत दी थी। उस समय कैबिनेट की तरु से पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 31 मार्च 2025 तक 300 रुपये सब्सिडी देने का ऐलान किया गया था। इसके बाद से 14 किलो वाले सिलेंडरों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
Rajasthan Politics : जयपुर। राजस्थान में अगले विधानसभा चुनाव साल 2028 में होगे। अगर इस…
Panchayat Election : जयपुर। राजस्थान में ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर अभी भी असमंजस की…
MMPBY : जयपुर। राजस्थान के किसानों को भजनलाल सरकार बड़ी खुशखबरी देने जा रही है।…
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता गांव का विवाद अब और बड़ा मोड़ ले रहा…
Utkarsh Coaching Case : जयपुर के उत्कर्ष कोचिंग में छात्र-छात्राओं की बेहोशी की घटना सामने…
Ravindra Singh Bhati News : जैसलमेर के शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी अब आर-पार की…