Sirohi News : सिरोही-जालौर सांसद लुंबाराम चौधरी ने रेलवे केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की है। सांसद चौधरी ने रेल मंत्री से अपने लोकसभा क्षेत्र में ट्रेनों के ठहराव और सिरोही को ट्रेन सेवा से जोड़ने की मांग रखी। रेल मंत्री को सौंपे अपने ज्ञापन में सांसद चौधरी ने बताया है कि, आजादी के 75 वर्षों के बाद भी सिरोही जिला केंद्र रेलवे नेटवर्क से नहीं जुड़ा है। ऐसे में एक लंबे समय बाद आज भी सिरोही के नागरिकों को रेलवे सेवा से जुडने का इंतजार है।
सांसद लुंबाराम चौधरी ने अपने ज्ञापन में लिखा कि, सिरोही जिला केन्द्र को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने के लिए एक बार सर्वे भी किया जा चुका है। इसके तहत सिरोही को जालोर से रेललाइन से जोड़ने का प्रस्ताव भी हो गया था। इसलिए अब सिरोही जिला केन्द्र को मारवाड़ बागरा और पिण्डवारा के मार्ग से रेलवे नेटवर्क से जोड़ा जाएं। लुंबाराम चौधरी की मांग है कि, मारवाड जं से पालनपुर के मध्य नई दैनिक पैसंजर/डीएमयू ट्रेन की शुरुआत हो।
चौधरी का कहना है कि, सिरोही जिले में स्थित पिण्डवाडा तहसील के अधिकतम पंचायत में 100 प्रतिशत भील गरासिया और मीना जनजाति के लोग निवास करते है। यह जनजाति दुर्गम क्षेत्र है, जहां शिक्षा यातायात संचार की बेसिक आवश्यकताओं का अभाव है। पिंडवाडा को TSP क्षेत्र घोषित किया हुआ है। इस क्षेत्र में मजदूर सिलिकोसिया बीमारी से ग्रसित है। यहां हर दिन हजारों की संख्या में मजदूर अपनी निजी गाड़ियों से इलाज कराने पालनपुर जाते है।
बैंगलोर से जोधपुर वाया समदडी भीलडी ख), हैदराबाद से जोधपुर वाया समदडी भीलडी ग), कोयम्बटुर से जोधपुर वाया समदडी भीलडी, चेन्नई से जोधपुर वाया समदडी भीलडी, नवजीवन एक्सप्रेस 12655/12656 का विस्तार जोधपर (वाया समदडी भीलडी) तक गांधी धाम से दिल्ली वाया जालोर (समदडी भीलडी) नई ट्रेन की शुरुआत की जाए। दिल्ली सरायरोहिला से जोधपुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस (22481/22482) को मीलडी जं० तक विस्तार होना चाहिए।
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…