स्थानीय

राजस्थान में 17 नए जिले होंगे खत्म? बैठक के बाद मदन दिलावर का बड़ा बयान

Rajasthan News :  पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में बनाए गए 17 नए जिलों और 3 संभागों की समीक्षा के लिए गठित कमेटी में बड़ा फेरबदल हुआ है। क्योंकि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने नए जिलों की समीक्षा के लिए अब शिक्षामंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। इससे पहले उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा (Prem Chand Bairwa) कैबिनेट सब कमेटी के अध्यक्ष थे, मगर अब उनकी जगह मदन दिलावर को कमान सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें : दुनिया में छा जाएंगे अयोध्या हनुमानगढ़ी के लड्डू, खुरचन पेड़ा को मिलेगा GI Tag

नए जिलों के पहलुओं पर हुआ मंथन

बुधवार को सचिवालय में मंत्री मदन दिलावर के नेतृत्व में 17 नए जिलों के संबंध में केबिनेट सब कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नए जिलों के क्षेत्राधिकार, भौगोलिक स्थिति, आबादी आदि विभिन्न पहलुओं पर गहन मंथन किया गया। यह बैठक पूर्व आईएएस अधिकारी ललित के पंवार द्वारा प्रस्तुत की गई समिति की रिपोर्ट पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई थी।

मदन दिलावर ने दिया बड़ा बयान

केबिनेट सब कमेटी की बैठक के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि जब तक फैसले को अंतिम रूप नहीं दिया जाता, बैठकें होती रहेंगी। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट के सभी पहलुओं का गहन अध्ययन किया जा रहा है। राजस्व मंत्री हेमन्त मीणा ने भी कहा कि समिति जल्द ही अपने निष्कर्ष पर पहुंचने वाली है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को क्षेत्र की आकांक्षाओं, मांगों और उन लोगों से चर्चा करने के लिए कहा गया है जो जिलों में जुड़ना या हटना चाहते हैं। बता दें कि पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार ने 17 नए जिले और 3 संभागों का पुनर्गठन राम लुभाया कमेटी की सिफारिश पर गठन किया था, जिसको लेकर बीजेपी लगातार विरोध भी कर रही थी। अब प्रदेश में भाजपा सत्ता पक्ष में है। ऐसे में राज्य सरकार ने गठित नए जिलों की प्रशासनिक आवश्यकताओं, वित्तीय संसाधनों सहित अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा का फैसला किया गया था।

गहलोत सरकार ने बनाए थे 17 जिले और 3 संभाग

राजस्थान में नए जिलों की सूची में अनूपगढ़, गंगापुर सिटी, कोटपूतली, बालोतरा, जयपुर शहर, खैरथल, ब्यावर, जयपुर ग्रामीण, नीमकाथाना, डीग, जोधपुर शहर, फलौदी, डीडवाना, जोधपुर ग्रामीण, सलूंबर, दूदू, केकड़ी, सांचौर और शाहपुरा शामिल हैं। इसके अलावा, राज्य में तीन नए संभाग भी बनाए गए हैं, जिनमें बांसवाड़ा, पाली और सीकर शामिल हैं। चुनाव के कारण इन जिलों और संभागों के गठन की प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। इस स्थिति को देखते हुए प्रदेश की भजनलाल सरकार ने 17 नए जिलों और 3 संभागों के गठन की प्रक्रिया को पूर्ण करने के उद्देश्य से एक समिति का गठन किया है।

मदन दिलावर नए अध्यक्ष नियुक्त

भजनलाल सरकार ने नए जिलों की समीक्षा के लिए 12 जून को डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा के संयोजन में एक कैबिनेट सब-कमेटी गठित की थी। इस समिति में उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, राजस्व मंत्री हेमंत मीणा और जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत को सदस्य के रूप में शामिल किया गया था। हालांकि, अब डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा की जगह मंत्री मदन दिलावर को कैबिनेट सब-कमेटी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।

Mukesh Kumar

Recent Posts

Rajendra Bhamboo ने ढहाया ओला परिवार का गढ़, अमित ओला को 42,848 वोटों से हराया

Jhunjhunu by-election : झुंझुनूं। झुंझुनूं विधानसभा सीट पर राजेंद्र भांबू ने 28 साल पुराना रिकॉड़…

3 घंटे ago

Naresh Meena को आज रिहा करेगी भजनलाल सरकार, इसके पीछे ये है वो बड़ा कारण

Naresh Meena News : एसडीएम को थप्पड़ जड़ने के मामले में नरेश मीणा टोंक जेल…

9 घंटे ago

Rajasthan By Election Result Live : राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव परिणाम यहां देखें

Rajasthan By Election Result : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को…

10 घंटे ago

Naresh Meena से मिली MLA Indra Meena, घबराई टोंक कलेक्टर, ये खास इंतजाम किया

Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…

1 दिन ago

Naresh Meena की गुलामी करेंगीं बीजेपी- कांग्रेस, देवली उनियारा पर बदले समीकरण

Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…

1 दिन ago

Naresh Meena का होगा देवली-उनियारा से राजतिलक, प्रदेशभर में मनाया जाएगा जीत का जश्न

Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…

1 दिन ago