Madan Dilawar Controversy: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर हर दिन अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते है, लेकिन इस बार उनका एक बयान जबरदस्त कोहराम मचा रहा है। कुछ दिन पहले दिलावर ने एक बयान में कहा था कि जो आदिवासी खुद को हिन्दू नहीं मानते हैं उनका डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा। दिलावर के इस बयान के बाद राजस्थान में आदिवासी समुदाय में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है और उनके बयान का राजस्थान में जमकर विरोध हो रहा है। इस बयान के बाद आदिवासी समाज के आक्रोश को देखते हुए दिलावर ने मामले को कंट्रोल करते हुए सफाई दी थी कि, आदिवासी सम्मानित हिंदू हैं। लेकिन इसके बाद भी आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका
इस बयान के बाद सांसस राजकुमार रोत ने कहा कि दिलावर का बयान बहुत ही गलत है मंत्री दिलावर का बयान मानसिक दिवालियापन को बताता है। इसके बाद प्रदेश के सभी जिलों में शिक्षा मंत्री का पुतला फूंककर उनके बयान पर विरोध करते हुए उनका पुतला फूंका गया है। डूंगरपुर जिले में भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा ने दिलावर के खिलाफ प्रदर्शन किया | शिक्षा मंत्री का पुतला फूंकते हुए आक्रोश जताया साथ ही कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर दिलावर को पद से हटाने और आदिवासियों से माफी मांगने की मांगने की बात कही है।
CM भजनलाल शर्मा को खून से लिखा पत्र तो किसी ने मांगी इच्छामृत्यु, जानें पूरा मामला
बांसवाड़ा के सांसद राजकुमार रोत ने कहा ‘आदिवासी हिन्दू नहीं’
मदन दिलावर ने पलटवार करते हुए कहा, उनका डीएनए टेस्ट करवाएंगे
उसके बाद रोत ने फिर कहा, शिक्षा मंत्री की मानसिक स्तिथि ठीक नहीं
दिलावर की सफाई, बोले, ‘ आदिवासी सम्मानित हिन्दू ‘
आदिवासी धर्म के भाग नहीं है, बल्कि हम प्रकृति पूजक है।
विरोध जारी रहेगा
आदिवासी समुदाय ने चेतावनी देते हुए बताया कि दिलावर को बर्खास्त नहीं किया गया तो आदिवासी समुदाय उग्र आंदोलन करेगा। इस मामले को लेकर जबरदस्त राजनीति होनी शुरू हो गई है और अब देखना होगा की कांग्रेस इस मामले को लेकर किस प्रकार का रवैया अपनाती है।
Loan without interest: बिना ब्याज के मिलेगा लोन, जानें इसकी पूरी प्रकिया
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।