राजस्थान के बारां में दो सरकारी अध्यापकों (Govt Teachers) द्वारा किराए पर टीचर रखने की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। घटना का पता चलते ही राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दोनों से ब्याज सहित पूरी रकम वसूलने के आदेश दिए हैं। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी को भी मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं।
सिर्फ 5000 रुपए में रखे हुए थे प्राइवेट टीचर
रिपोर्ट्स के अनुसार घटना बारां जिले के राजपुरा विद्यालय की है। यहां पर दो सरकारी अध्यापक विष्णु गर्ग तथा मंजू गर्ग पिछले 20 वर्षों से अध्यापन का कार्य करवा रहे हैं। दोनों ही पति-पत्नी हैं। परन्तु दोनों ही स्कूल न आकर अपनी जगह निजी अध्यापक रखे हुए थे। उन प्राइवेट अध्यापकों को 5000 रुपए महीना भी दे रहे थे। जबकि सरकार से आने वाली पूरी तनख्वाह खुद ही रख रहे थे।
यह भी पढ़ें: Rajasthan LDC bharti 2024: सीएम भजनलाल ने खोल दिया नौकरियों का पिटारा
मामला सामने आते ही 21 दिसंबर 2023 को कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। दोनों सरकारी अध्यापक पति-पत्नी सहित एवजी टीचर को भी मामले में आरोपी बना कर धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
मामला सामने आने पर शिक्षा मंत्री ने दिए जांच के आदेश
वर्तमान में राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बारा जिले में अंता का दौरा कर रहे हैं। उनके सामने भी इस मामले को लाया गया तो उन्होंने तुरंत ही मामले की जांच करने तथा दोषी अध्यापकों से ब्याज सहित पूरी रकम वसूलने के आदेश दिए।