जयपुर। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन के दाता हैं। अगर पेड़ नहीं रहेंगे, तो हम भी जीवित नहीं रह पाएंगे। दिलावर आज एमपीएस जवाहर नगर के तक्षशिला सभागार में आयोजित एक पेड़ मां के नाम – गो ग्रीन कैम्पेन कार्यक्रम (Go Green Campaign) को संबोधित कर रहे थे।
हमारी संस्कृति प्राचीनकाल से ही प्रकृति प्रेमी
दिलावर ने कहा कि हमारी संस्कृति प्राचीनकाल से ही प्रकृति प्रेमी रही है। हमारे पूर्वज वृक्षों के महत्व को भली-भांति समझते थे, इसीलिए उन्होंने उनकी पूजा करने की परंपरा शुरू की। हमारे घरों की महिलाएं पीपल और आंवले जैसे पेड़ों की पूजा करती हैं, क्योंकि इनकी धार्मिक और औषधीय महत्वता है। यह हमें शुद्ध ऑक्सीजन देते है और इससे औषधियां भी तैयार होती हैं।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में शहीद अग्निवीर को मिलेगा कारगिल पैकेज, चालू रहेगी फ्री कोचिंग योजना
पेड़ो को कटने से तो बचाना ही है
दिलावर ने कहा की पूरी दुनिया मे कही भी पेड़ की रक्षा के लिए प्राण देने का उदहारण नहीं मिला, मगर ल हमारे राजस्थान के जोधपुर के खेजड़ी गांव की माता अमृता देवी ने अपनी बेटियों के साथ पेड़ की रक्षा के लिए अपने प्राण त्याग दिए पर जीते जी पेड़ नही काटने नही दिए। ऐसी महान परंपरा के हम लोगो को पेड़ो को कटने से तो बचाना ही है साथ ही अधिकाधिक नए पेड़ भी लगाना है, ताकि तपती हुए राजस्थान की मरुधरा के तापमान मे कमी लाई जा सके और लोगो को वृक्षों की घनी और शीतल छाया मिल सके।
हरियालो राजस्थान अभिमान 7 अगस्त को
कार्यक्रम के आयोजन माहेश्वरी समाज शिक्षा समिति ने इस अवसर पर हरियाली तीज पर होने वाले हरियालो राजस्थान अभिमान में 7 अगस्त को एक साथ 21000 हजार पौधे लगाने का ऐलान किया। समिति के अध्यक्ष केदार मल भाला ने कहा है कि पूरे अभियान में 1 लाख पौधे लगाए जाएंगे। कार्यक्रम मे गंगानगर के विधायक जयदीप बिहानी, नगर निगम ग्रेटर जयपुर की महापौर सौम्या गुजर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम मे बच्चो को पौधा वितरण भी किया गया।