Madan Dilawar Became Strict Regarding Dress Code In Rajasthan Schools
Rajasthan Schools: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रदेश की स्कूलों में ड्रेस कोड को लेकर बड़ा बयान दिया हैं मंत्री ने कहा कि इसको शक्ति से लागू करने के निर्देश दिए हैं और ऐसा नही करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया गया है। (Rajasthan Schools) शुक्रवार को कोटा में जिला परिषद की एक बैठक के बाद शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि स्कूलों में ड्रेस कोड पहले से ही लागू, लेकिन कुछ जगह इसको पहना नहीं जा रहा है। लेकिन अब जो इन आदेशों को नहीं मानेगा तो सरकार को आदेश मनवाने भी आते हैंं कई स्कूलों में शिकायत आ रही है, कोई मुंह ढककर तो कोई घूंघट लेकर जा रहा है अगर कल कोई हनुमानजी बनकर चले जाएंगे तो फिर क्या होगा।
यह भी पढ़ें: MLA Balmukund Acharya हिजाब के लिए लड़ेंगे आर-पार लड़ाई, लहंगा-चुन्नी की हुई एंट्री
प्रदेश के स्कूलों में लागू ड्रेस कोड को लेकर सख्त एक्शन लेने की बात करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि पहले से ही स्थाई आर्डर है। पहले वाली सरकार में यह आर्डर था लेकिन जो ड्रेस कोड लागू है उसे ही पहन कर जाना है। (Rajasthan Schools) अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
स्कूलों में ड्रेस कोड की पालन शक्ति से करवाई जाएगी। शिक्षण संस्थानों में दूसरी ड्रेस पहन कर आना अनुशासनहीनता है और अगर इस प्रकार की शिकायतें आती हैं तो यह नियमों के खिलाफ है। (Rajasthan Schools) कोई हिजाब में कोई घूंघट में मुंह ढककर या बहरूपिया बनकर स्कूल आ रहा है तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। दिलावर ने कहा कि बोर्ड परीक्षाएं होने के कारण शिक्षा विभाग में तबादला नहीं होगा। लोकसभा चुनाव के बाद ही इस पर विचार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Balmukund Acharya Hijab Controversy: स्कूलों पर नया फरमान, नहीं मानने पर होगी कार्रवाई
जयपुर में हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य एक सरकार स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे और इस दौरान उन्होंने हिजाब को लेकर सवाल किया था। इसके बाद विवाद शुरू हो गया था तो (Rajasthan Schools) शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूलों में ड्रेस कोड लागू है तो वह दूसरी ड्रेस पहनकर नहीं आ सकते। इसके बाद सभी स्कूलों को आदेश जारी करते हुए कहा कि ड्रेस कोड सख्ती से लागू किया जाए जो ऐसा नहीं करेगा उसके खिलाफ एक्शन होगा।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…