Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान के पाली की सुमेरपुर विधानसभा (Sumerpur Assembly, Pali) क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुके मदन राठौड़ निर्दलीय मैदान में हैं। वह भाजपा के टिकट के लिए लंबे समय से दावेदारी कर रहे थे, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी। भाजपा (BJP) ने सुमेरपुर से मदन राठौड़ की दावेदारी को दरकिनार कर मौजूदा विधायक जोराराम कुमावत (Joraram Kumawat) पर ही एक बार फिर से भरोसा जताया है।
मदन राठौड़ (Madan Rathod) की मजबूत दावेदारी को भाजपा द्वारा दरकिनार करने पर उनके समर्थकों में नाराजगी है। मदन राठौड़ के समर्थक सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गए है और लगातार आवाज बुलंद कर रहे है। राठौड़ समर्थक अपने नेता को निर्दलीय उम्मीदवारी पर भी पूरा समर्थन दे रहे है।
यह भी पढ़े: Rajasthan Election 2023: श्रीगंगानगर में बवाल, बगावत पर उतरी भाजपा की पूर्व प्रत्याशी विनीता आहूजा
पूर्व विधायक मदन राठौड़ ने कहा कि उन्होंने सुमेरपुर से भाजपा का टिकट मांगा था। लेकिन पार्टी आलाकमान ने उन्हें टिकट क्यों नहीं दिया, इसके बारे में कह नहीं सकते। इसी वजह से पार्टी कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। राठौड़ ने कहा कि कार्यकर्ता चाहते है कि वह सुमेरपुर से विधानसभा चुनाव लड़ें।
राठौड़ ने कहा वह कार्यकर्ताओं की भावना पर विचार कर रहे है। उनकी भावनाओं का सम्मान करेंगे और आगे की रणनीति पर विचार करेंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि इन परिस्थितियों में सुमेरपुर विधानसभा (Sumerpur Assembly) में त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना बनती नजर आ रही हैं।
गौरतलब है कि दो बार विधायक और चार बार जिलाध्यक्ष रह चुके 68 वर्षीय मदन राठौड़ (Madan Rathod) साइंस में स्नातक हैं। वर्ष 2003 से 2008 और वर्ष 2013 से 2018 तक सुमेरपुर भाजपा (Sumerpur BJP) के टिकट से विधायक रहे। वे चार बार भाजपा के पाली जिलाध्यक्ष पद पर रह चुके हैं।
यह भी पढ़े: मुश्किल में CM गहलोत के बेटे Vaibhav Gehlot, फेमा मामले में ईडी ने जारी किया समन
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…