Rajasthan Politics: राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ अब राजस्थान बीजेपी के नए प्रदेशाध्यक्ष होंगे। वह मौजूदा अध्यक्ष सीपी जोशी की जगह ले रहे है। भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को संगठन में बदलाव करते हुए नए प्रदेशाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी के नाम का एलान किया है। देर रात बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस संबंध में आदेश जारी किये। उन्होंने अरुण सिंह की जगह सांसद राधा मोहन अग्रवाल को प्रदेश का प्रभारी नियुक्त करने का ऐलान किया।
1950 में पाली जिले के रायपुर में जन्मे मदन राठौड़ अब राजस्थान बीजेपी के नए प्रदेशाध्यक्ष है। उन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन (BSC गणित) किया है। सन 1962 में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयं सेवक बने और 1970 के दशक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक बनकर कार्य किया। इसके बाद टेक्सटाइल व्यापार में हाथ आजमाया। 4 बार भाजपा के जिला अध्यक्ष रहे और वर्ष 2003 और 2013 में पाली की सुमेरपुर विधानसभा से विधायक बने।
2023 विधानसभा चुनाव में राठौड़ को टिकट नहीं दिया गया। इससे नाराज होकर वह निर्दलीय मैदान में उतर गए। लेकिन पीएम मोदी के आग्रह पर संघ के अनुशासित सिपाही के नाते राठौड़ ने पर्चा वापस ले लिया। इसके बाद इन्हें राज्यसभा भेजा गया और लोकसभा में बाड़मेर-जैसलमेर सीट की जिम्मेदारी मिली।
राजस्थान बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी बने डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल यूपी से राज्यसभा सांसद हैं। कर्नाटक प्रभार भी संभाल रहे है। राष्ट्रीय महामंत्री भी हैं। अग्रवाल उत्तर प्रदेश की 14वीं , 15वीं , 16वीं और 17वीं विधानसभा के सदस्य भी रह चुके हैं।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…