- डिग्गी में महंत सियाराम दास की हत्या
- भूरिया महादेव मंदिर का मामला
- महंत के सिर में नुकीली चीज से वार
- हत्या के विरोध में बाजार बंद
- गुस्से से लाल हुए सुखबीर सिंह जौनपुरिया
जयपुर। राजस्थान के टोंक जिले के डिग्गी में महंत सियाराम दास (mahant siyaram das murder) की हत्या करने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। जैसे ही हत्या की खबर लोगों तक पहुंची भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक राजश्री राज समेत अन्य आलाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। FSL की टीम को भी मौके पर बुलाकर सबूत जुटाये जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : राखी पर गहलोत सरकार का बड़ा तोहफा, अब आपको रोज मिलेंगे इतने रूपये
भूरिया महादेव मंदिर का मामला
यह पूरा मामला टोंक जिले के डिग्गी थाना क्षेत्र के डिग्गी कस्बे में गढ़ के बाहर स्थित भूरिया महादेव मंदिर का है। जहां 93 वर्षीय महंत सियाराम दास की हत्या कर दी गई। इस घटना को लेकर पूरे इलाके में आक्रोश है।
यह भी पढ़ें : Raksha Bandhan 2023: बहन की याद में राखी पर फ्री टैक्सी सेवा दे रहा युवक, 7 साल से कर रहा बहनों की सेवा
महंत के सिर में नुकीली चीज से वार
खबर है कि महंत के सिर में किसी नुकीली चीज से वार किया गया है। उनके सिर से काफी खून भी निकला हुआ है। संत सियाराम दास बाबा की उम्र करीब 93 साल थी और वे पिछले कई सालों से वहीं रह रहे थे। जानकारी के मुताबिक, रात 11 बजे तक वह अपने चेलों से बात कर रहे थे। उनकी हत्या का पता तब लगा जब बुधवार सुबह लोग वहां पहुंचे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है लेकिन कोई ठोस सबूत अभी तक हाथ नहीं लगा है।
यह भी पढ़ें : 30 अगस्त को रक्षाबंधन मुहूर्त एवं भ्रांतियां ऐसे होंगी दूर, भद्रा बदलेगी सुभद्रा में ये है शास्त्रीय निवारण!
हत्या के विरोध में बाजार बंद
महंत की हत्या के विरोध में कस्बेवासियों ने बाजार पूरी तरह से बंद रखा है। उनकी मांग है कि पुलिस खोजी कुत्तों की मदद लेकर हत्या के आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करे। इसके साथ कस्बेवासियों ने मौके पर ही महंत के शव का पोस्टमार्टम भी करवाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें : Rajasthan Premier League 2023: आज RPL में उदयपुर-भीलवाड़ा और कोटा-सीकर की टक्कर, देखें संभावित प्लेइंग 11
गुस्से से लाल हुए सुखबीर सिंह जौनापुरिया
इस घटना को टोंक-सवाई माधोपुर से सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने बेहद निंदनीय बताते हुए प्रदेश व जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किये हैं। सांसद ने कहा कि प्रदेश में जिस तरह साधू महात्माओं को निशाना बनाया जा रहा है वह बताता है कि प्रदेश में कोई भी सुरक्षित नहीं है।