Maharana Pratap Jayanti Date : माई ऐडा पूत जण जैडा महाराणा प्रताप, अकबर सोतो उज के जाणे सिराणे साँप…..महाराणा प्रताप, हिंदुस्तान के इतिहास का एक ऐसा नाम जिसे सुनकर सोई हुई वीरता जाग उठती है, जिसके शौर्य की अमर गाथाएं सुनकर लोगों में जोश आ जाता है। आज के दिन ही इस महावीर का जन्म (Maharana Pratap Jayanti 2024) हुआ था। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई 1540 (ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया इस साल 9 जून को है) को राजस्थान के कुंभलगढ़ में हुआ था। इस पोस्ट में आपको महाराणा प्रताप की वीरता के दोहे (Maharana Pratap Jayanti Date) मिलेंगे। जिन्हें आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। वाकई में वीरता की अद्भुत मिसाल पेश करते हैं महाराणा प्रताप जिनकी हर एक कहानी प्रेरणादायी है। आज की युवा पीढ़ी के लिए वे आदर्श है।
यह भी पढ़ें : माँ के लिए 2 लाइन, सुनकर आंसू आ जाएंगे, मदर्स डे 2024 स्पेशल स्टोरी
महाराणा प्रताप की वीरता के दोहे
(Maharana Pratap Jayanti Date)
1. “भारत का वो था अभिमान”
राणा सांगा का वो वंशज, रखता था राजपूती शान।
कर आज़ादी का उद्घोष, भारत का वो था अभिमान।।
“महाराणा प्रताप जंयती की हार्दिक शुभकामनाएँ”
2. “चेतक बड़ा निराला था”
वीर की सवारी कहलाया, चेतक बड़ा निराला था।
महाराणा के घोड़े से, हवा का पड़ गया पाला था।।
“महाराणा प्रताप जंयती की हार्दिक शुभकामनाएँ”
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप से संबंधित और भी ज्यादा जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
3. “माई ऐडा पूत जण”
माई ऐडा पूत जण जैडा महाराणा प्रताप
अकबर सोतो उज के जाणे सिराणे साँप
“महाराणा प्रताप जंयती की हार्दिक शुभकामनाएँ”
यह भी पढ़ें : Rajasthan Elections 2023: भाजपा की बड़ी सफलता, महाराणा प्रताप के वंशज ने ज्वाइन की पार्टी
4. “मेवाड़ को मुगलों से बचाया”
जंगल को अपना घर बनाया, घास की रोटी खाया।
हार नहीं मानी कभी, मेवाड़ को मुगलों से बचाया।।
“महाराणा प्रताप जंयती की हार्दिक शुभकामनाएँ”
‘जो दृढ़ राखै धर्म को तिहि राखै करतार’
उगता हुआ सूरज अंधेरी रात के अंत और एक उज्ज्वल नए दिन की शुरुआत का प्रतीक है। महाराणा प्रताप हमेशा सूर्य की वह पहली किरण है, जो मेवाड़ के गौरवशाली साम्राज्य पर पड़ती है।
आज, ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया को, हम अपने राष्ट्र के प्रथम स्वतंत्रता… pic.twitter.com/FVknczE92g
— LakshyarajSinghMewar (@lakshyarajmewar) June 9, 2024
5. “मंज़ूर घास की रोटी है”
मंज़ूर घास की रोटी है, घर चाहे नदी पहाड़ रहे।
अंतिम साँस तक चाहूँगा, स्वाधीन मेरा मेवाड़ रहे।।
“महाराणा प्रताप जंयती की हार्दिक शुभकामनाएँ”
महाराणा प्रताप जयंती की तारीख
(Maharana Pratap Jayanti Date)
हिन्दू पंचांग के अनुसार महाराणा प्रताप का जन्म ज्येष्ठ माह में शुक्ल पक्ष की तृतीया (इस साल 9 जून 2024) को हुआ था। इसलिए हर साल ज्येष्ठ माह में शुक्ल पक्ष की तृतीया (Maharana Pratap Jayanti Date) को पूरे देश में महाराणा प्रताप जयंती मनाई जाती है। वहीं अंग्रजी कैलेंडर के अनुसार महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई 1540 को हुआ था। यहीं कारण है कि महाराणा प्रताप की जयंती साल में दो बार मनाई जाती है। ऐसे वीर महापुरुष को सादर नमन है।